IND vs AUS: बॉल टेंपरिंग कहीं सोची-समझी प्लानिंग तो नहीं… नागपुर टेस्ट के पहले दिन कहां से उठा पूरा विवाद
फॉक्स क्रिकेट ने लगाए घटिया आरोप
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़ा ब्रॉडकास्टिंग चैनल और मीडिया हाउस फॉक्स क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक छोटी सी क्लिप के आधार पर जडेजा को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इस दावे को पूर्व कप्तान टिम पेन और इंग्लैंड के माइकल वॉन ने और हवा दी। फॉक्स क्रिकेट ने दावा किया कि रविंद्र जडेजा अपनी गेंदबाजी के दौरान उंगली पर एक ‘दिलचस्प पदार्थ’ लगा रहे थे। बॉल टेंपरिंग के इन बेबुनियाद आरोपों से भारतीय टीम मैनेजमेंट काफी खफा है।
बॉल नहीं उंगली पर क्रीम लगा रहे थे
जिस वीडियो पर पूरा विवाद है, अगर उसे गौर से देखा जाए तो पता चलता है कि जडेजा उंगली दर्द से छुटकारे के लिए मरहम लगा रहे थे। अगर वह बॉल टेंपरिंग करना चाहते तो उंगली की जगह उस क्रीम को बॉल पर लगाते। दरअसल, मोहम्मद सिराज अपने पंजे के ऊपरी हिस्से में कोई क्रीम लगाकर मैदान के भीतर पहुंचे, जिसे जड्डू ने अपनी उंगलियों पर लगाया। यह सबकुछ अंपायर की जानकारी के बिना असंभव है। ऐसे में सवाल ये है कि ऑस्ट्रेलिया को परेशानी जड्डू की उंगली दर्द से है या उनकी शानदार वापसी से। 34 साल के जडेजा लगभग 5 महीने बाद वापसी कर रहे थे। वह लगातार बोलिंग के आदि नहीं थे, ऐसे में ग्रिप बनाने के दौरान उंगली में दर्द होना स्वभाविक था।
वॉन और पेन ने आग में डाला घी
जडेजा ने पहले दिन 22 ओवर फेंके। जब एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकॉम्ब की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी 120-5 पर क्रीज पर थी, तब जडेजा अपना 16वां ओवर डालने आए और उस वक्त सारा वाकया हुआ। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने आग में घी डालने का काम किया है। ट्विटर पर फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट को ‘दिलचस्प’ लिखकर ट्वीट कर दिया। वहीं माइकल वॉन भी इस बहस में कूद पड़े और सवाल किया कि जडेजा ने अपनी उंगली पर क्या लगाया। वॉन ने ट्वीट किया, ‘वह अपनी कताई उंगली पर क्या डाल रहा है? ऐसा कभी नहीं देखा’
‘आदतन अपराधी’ है ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
वैसे ये कोई पहली बार नहीं था जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस सीरीज में भारतीय टीम पर निशाना साधा हो, इससे पहले नागपुर की पिच पर भी कई सवाल खड़े किए गए। पिच को सूखा और बेजान टुकड़ा करार दिया गया। पहले दिन उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद फॉक्स क्रिकेट ने डीआरएस की साख पर भी सवाल उठाए, जिसे भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे ही ओवर में चलता कर दिया था।