IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर के दौरान भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी हुआ लंबे समय के लिए बाहर

8
IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर के दौरान भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी हुआ लंबे समय के लिए बाहर


IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर के दौरान भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी हुआ लंबे समय के लिए बाहर

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विधर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से खेला जा रहा है। जिसके शुरुआती दो दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के हित में रहे। पहले गेंदबाजी फिर बल्लेबाजी में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने कंगारुओं को पछाड़ा है। लेकिन जहां एक ओर टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर भारत के खिलाड़ी अपनी चोट से उबर नहीं पा रहे हैं।

भारत के अनुभवी और दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद युवा प्रसिद्ध कृष्णा भी ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ का शिकार हो गए थे। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला नीली जर्सी में अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अगस्त 2022 में वनडे के रूप में खेला था। प्रसिद्ध को भारत की सीमित ओवरों की टीम में विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन वह चोटिल होने के कारण अब तक मैदान में वापसी नहीं कर पाए हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी में लग सकता है समय

कर्णाटक से आने वाले तेज तर्रार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को स्ट्रेस फ्रेक्चर की वजह से घरेलू क्रिकेट का भी हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं अब उनको लेकर जो खबरे सामने आ रही हैं वह सिर्फ कर्णाटक के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए चिंता की बात है। ऐसा कहा जा रहा है कि कृष्णा को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने में अधिक समय लग सकता है। मौजूदा समय में खिलाड़ी बेंगलुरू में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहा है।

बीसीसीआई के सूत्र ने प्रसिद्ध को लेकर दिया बड़ा अपडेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि प्रसिद्ध को स्ट्रेस फ्रेक्चर से उबरने में अभी समय लग सकता है। साथ ही उन्होंने इस बात को भी साफ किया है कि कृष्णा की संभावित वापसी की तारीख को तय नहीं किया जा सकता। बीसीसीआई के सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,

‘प्रसिद्ध को ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ है और इस तरह की चोट में आप संभावित वापसी की तारीख तय नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा,‘‘प्रत्येक खिलाड़ी के शरीर की संरचना भिन्न होती है। उसके चोट से उबरने की प्रक्रिया अलग होती है। यह छह महीने से एक साल तक कुछ भी हो सकती है। जहां तक प्रसिद्ध का मामला है तो वह अभी खेलने के लिए पर्याप्त फिट नहीं हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह पूरे घरेलू सत्र में नहीं खेल पाए।’

आखिर क्या है स्ट्रेस फ्रेक्चर?

‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ आमतौर पर तब होता है किसी एक जगह की हड्डी पर लगातार दबाव बनता है। यह एथलीट और खिलाड़ियों के बीच काफी ज्यादा आम माना जाता है। लेकिन इस तरह की चोट को बिल्कुल भी हल्के में नहीं आंकना चाहिए। इस तरह की इंजरी से उबरने में खिलाड़ियों को कई-कई साल लग जाते हैं। हड्डी पर लगी आम चोट भी स्ट्रेस फ्रेक्चर में बदल सकती है अगर उस पर सही से ध्यान न दिया जाए।
IND vs AUS: जडेजा का डुप्लीकेट नहीं मिला क्या… जड्डू-अश्विन के इशारों पर नाचे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तो खुशी से झूम उठा इंडिया, दिए मजेदार रिएक्शंसIND vs AUS: महीनों तक बैठे बाहर, प्लेइंग XI में जगह पर भी उठे सवाल, सर रविंद्र जडेजा ने लौटते ही दिखाया कौन है असली बॉस



Source link