IND vs AUS: पिच पर बवाल काटने से कुछ नहीं होगा… भारत में टेस्ट मैच जीतना है तो कप्तान रोहित से ये सीख लो

3
IND vs AUS: पिच पर बवाल काटने से कुछ नहीं होगा… भारत में टेस्ट मैच जीतना है तो कप्तान रोहित से ये सीख लो


IND vs AUS: पिच पर बवाल काटने से कुछ नहीं होगा… भारत में टेस्ट मैच जीतना है तो कप्तान रोहित से ये सीख लो

नागुपर: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मुकाबले से पहले नागपुर टेस्ट मैच के पिच को लेकर खूब बवाल हुआ था। वहीं जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने शर्मा ने कहा कि पिच में कोई खराबी नहीं थी क्योंकि स्पिन की मददगार उपमहाद्वीपीय विकटों पर सफलता हासिल करने के लिए योजना के अनुसार खेलना महत्वपूर्ण होता ना कि मददगार पिच की है।

टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में पिच को लेकर बहस शुरू हो गई थी कि मेजबान देश ने दौरा करने वाली टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए टर्निंग पिच तैयार की हैं। पर रोहित ने भारत की पहली पारी में 400 रन पर सिमटने से पहले 120 रन की शतकीय पारी खेली जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 रन पर सिमट गई थी। पहला टेस्ट तीसरे ही दिन पारी और 132 रन से जीतने के बाद रोहित ने कहा कि एक बल्लेबाज को इस तरह के पिचों पर रन बनाने के लिए कुछ ऐसे तरीके अपनाने की जरूरत होती है जो परंपरागत नहीं हों।

उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में भारत में हम जिस तरह की पिचों पर खेल रहे हैं, आपको रन जुटाने के लिए कुछ ऐसे तरीके अपनाने की जरूरत होती है जो परंपरागत नहीं हो और थोड़ी योजना बनानी पड़ती है।’ रोहित ने कहा, ‘मैं मुंबई में खेलते हुए बड़ा हुआ हूं जहां की पिच काफी टर्न लेती है। आपको थोड़ा अपरंपरागत भी होना पड़ता है, अपने पैरों का इस्तेमाल करो। कुछ अलग करके गेंदबाजों पर भी दबाव बनाने की जरूरत होती है। इस अलग चीज में वो सब करो जो आपको ठीक लगे जैसे पैर का इस्तेमाल करना, स्वीप शॉट, रिवर्स स्वीप शॉट लगाओ।’

इसके अलावा कप्तान रोहित अपनी बल्लेबाजी से काफी खुश नजर आए क्योंकि वह पिछले कुछ समय में कुछ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने कहा, ‘हां, पिछली काफी चीजों को देखते हुए यह विशेष शतक था। सीरीज की शुरुआत काफी अहम है कि हम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में कहां पर हैं, तो अच्छी शुरुआत करना हमारे लिए महत्वपूर्ण था।’ स्पिन विभाग में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने चमकदार प्रदर्शन किया लेकिन रोहित ने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की शुरुआत करने वाली तेज गेंदबाजी जोड़ी को बेहतरीन शुरुआत कराने का श्रेय दिया।

उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाजों के पहले दो ओवर अहम थे। दो रन पर दो विकेट, मैच की इस तरह शुरुआत करने से आप दबदबा बना लेते हो। प्रतिद्वंद्वी वहीं से दबाव में आ जाता है।’ रोहित ने कहा, ‘हम जानते थे कि हमारा स्पिन विभाग शानदार है। लेकिन इस तरह की पिच पर तेज गेंदबाज भी खतरनाक हो सकते हैं।’

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 मार्च के बीच दिल्ली के अरुण जेटली फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा।

IND vs AUS: यह तो शुरू होते ही खत्म हो गए भाई… टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराया तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
IND vs AUS 2023: मैं आजकल बहुत घबराया हुआ हूं… ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अश्विन ने क्यों कहा ऐसा
Virat Kohli बॉल पकड़ रहे या मछली, फिर टपकाया आसान कैच, फैंस को आ रही इस खिलाड़ी की याद



Source link