IND vs AUS : दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की 5 बड़ी बातें, ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत पर बनाई बढ़त

30
IND vs AUS : दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की 5 बड़ी बातें, ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत पर बनाई बढ़त


IND vs AUS : दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की 5 बड़ी बातें, ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत पर बनाई बढ़त

ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है। भारत को पहली पारी में 262 रन पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के आखिरी सेशन के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। स्टंप्स के समय सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 39 और मार्नुस लाबुशेन 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त अब 62 रन की हो गई है। यहां हम आपको दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन की पांच बड़ी बातों के बारे में बता रहे हैं। 

नाथन लियोन का पंजा

भारत को दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बढ़त नहीं मिलने के पीछे नाथन लियोन का बड़ा हाथ रहा। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने 29 ओवर में 67 रन देकर पांच विकेट झटके। लियोन ने टेस्ट में 22वीं बार है पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए। लियोन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से एक रन पीछे रह गया।  

बड़ी पारी से चूके कोहली

विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भारत को लगातार मिले झटको से उबारते हुए 50 रन की साझेदारी पूरी की। कोहली ने अर्द्धशतकीय साझेदारी होने के बाद बाजुएं खोलकर तेजी से रन बटोरे, जबकि रवींद्र जडेजा (26) को टॉड मर्फी ने पगबाधा आउट कर दिया। कोहली 83 गेंदों पर चार चौकों के साथ 44 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पगबाधा आउट हो गए। पदार्पण कर रहे मैथ्यू कुह्नेमन ने कोहली के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट लिया। विराट कोहली को ऑनफील्ड अंपायर नितिन मेनन ने आउट दे दिया, लेकिन उन्होंने तुरंत रिव्यू ले लिया। रिप्ले में यह साफ ही नहीं हो पाया कि गेंद बैट से पहले पैड पर लगी थी। 

अक्षर की पारी से भारत की वापसी

अक्षर पटेल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अक्षर ने अपनी संटकमोचक पारी में 115 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों के साथ 74 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। 

अश्विन और पटेल की शतकीय साझेदारी

भारत ने एक समय पर 139 के स्कोर पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए थे और ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन से ज्यादा की बढ़त पर नजरें जमा लीं। अक्षर और अश्विन ने यहां से अपनी बल्लेबाजी से भारतीय पारी को संबल दिया। अक्षर ने 79वें ओवर में लगातार दो चौके लगाकर शतकीय साझेदारी पूरी की, हालांकि कुछ देर बाद पैट कमिंस ने अश्विन का विकेट लेकर इस साझेदारी को समाप्त किया। अश्विन का विकेट गिरने के बाद भारत स्कोर में सिर्फ नौ रन ही जोड़ सका। अक्षर अगले ओवर में मर्फी का शिकार हुए। अक्षर-अश्विन की हरफनमौला जोड़ी ने आठवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। 

ट्रेविस हेड ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बतौर सलामी बल्लेबाज दूसरी पारी में उतरकर सबको चौंका दिया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ी शुरुआत दिलाई। हालांकि ख्वाजा 13 गेंद में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन ख्वाजा ने 40 गेंद में 5 चौके और एक छक्का लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। स्टंप्स के समय सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 39 और मार्नुस लाबुशेन 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। 



Source link