IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने रोका भारत का विजय रथ, लगातार सात सीरीज जीतने के बाद घर पर पहली हार

20
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने रोका भारत का विजय रथ, लगातार सात सीरीज जीतने के बाद घर पर पहली हार


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने रोका भारत का विजय रथ, लगातार सात सीरीज जीतने के बाद घर पर पहली हार

चेन्नई: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का विजयी रथ थाम दिया है। लगातार सात घरेलू सीरीज जीतने के बाद आखिरकार टीम इंडिया को कंगारुओं के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। तीन मैच की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में हारते ही रोहित की पलटन का स्वर्णिम सफर खत्म हुआ। मुंबई वनडे जीतने के बाद विखाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया और चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में विजयी पताका फहराते हुए तीन मैच की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतकर 49 ओवर में सिमटने से पहले 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। जवाब में टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत के बावजूद 21 रन से मैच और सीरीज गंवा दी। विराट कोहली ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर एडम जम्पा ने सर्वाधिक चार विकेट झटके।

लगातार सात सीरीज जीतने के बाद हारे

इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में मात देते हुए भारत ने घरेलू सरजमीं पर लगातार सातवीं सीरीज जीती थी। इन सात सीरीज में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमों को मुंह की खानी पड़ी थी। साल 2023 की शुरुआत भारतीय टीम ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में पटककर की थी। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2019 में घरेलू सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी, इसके बाद घर पर ही साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पटका था। 2021 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया। साल 2022 में फिर से वेस्टइंडीज को 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।

ऐसे ढेर हुए भारत के शेर
270 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत को कप्तान रोहित शर्मा (17 गेंद में 30 रन) और शुभमन गिल (49 गेंद में 37 रन) ने बढ़िया शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 65 रन की साझेदारी हुई। 10वें ओवर की पहली गेंद पर पेसर सीन एबॉट ने रोहित शर्मा को कैच आउट करवाया। तीन ओवर बाद शुभमन गिल भी चलते बने, जिन्हें एडम जम्पा ने अपना शिकार बनाया। यहां से विराट कोहली (72 गेंद में 54 रन) ने जिम्मा संभाला और स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाते रहे, लेकिन इसी बीच केएल राहुल (32) को आउट कर जम्पा ने अपना दूसरा और भारत का तीसरा विकेट लिया। अगले ही ओवर में अक्षर पटेल रन आउट हो गए। 151 रन पर चार विकेट गिरने के बाद सारी जिम्मेदारियां कोहली पर आ गई, उन्होंने अपना 65वां अर्धशतक पूरा किया, लेकिन एश्टन एगर ने 36वें ओवर की पहली गेंद पर पहले उन्हें और फिर अगली ही बॉल पर सूर्या को बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड कर दिया। हार्दिक पंड्या (40 गेंद में 40 रन) और रविंद्र जडेजा (33 गेंद में 18 रन) की जोड़ी से ही आखिरी उम्मीद थी, लेकिन 44वें ओवर में पंड्या और 46वें ओवर में रविंद्र जडेजा भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में चले गए।

Suryakumar Yadav: 0,0,0… लगातार तीसरी बार पहली ही गेंद पर आउट हुए सूर्यकुमार यादव, आंखों पर नहीं हुआ यकीनVIDEO: बीच मैच में घुसा कुत्ता, मैदान पर दौड़ता रहा, कुछ प्लेयर्स डरे तो लोटपोट हो गए रोहित शर्माIND vs AUS: बच्चों की तरह जिद कर रहे थे कुलदीप, DRS गंवाया तो रोहित शर्मा ने जमकर सुनाई खरी-खोटी



Source link