IND U19 vs NEP U19 Live Score: राज लिम्बनी की आग उगलती गेंदबाजी के आगे नेपाल ने टेके घुटने, भारत को मिला 53 रनों का लक्ष्य

7
IND U19 vs NEP U19 Live Score: राज लिम्बनी की आग उगलती गेंदबाजी के आगे नेपाल ने टेके घुटने, भारत को मिला 53 रनों का लक्ष्य


IND U19 vs NEP U19 Live Score: राज लिम्बनी की आग उगलती गेंदबाजी के आगे नेपाल ने टेके घुटने, भारत को मिला 53 रनों का लक्ष्य

India vs Nepal Live Score, ACC U19 Asia Cup 2023: इंडिया वर्सेस नेपाल अंडर-19 एशिया कप 2023 का 10वां मैच दुबई के आईसीसी अकैडमी ग्राउंड नंबर-2 में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। राज लिम्बनी की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर भारत ने नेपाल को मात्र 52 रनों पर समेट दिया। राज ने 9.1 ओवर में 13 रन खर्च कर 7 विकेट चटकाए, वहीं उनके अलावा आराध्य को दो और अर्शिन को एक विकेट मिला। हैरानी वाली बात यह रही कि नेपाल का एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी नेपाल की टीम की शुरुआत एकदम खराब रही। महज 17 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। राज लिम्बनी ने 5वें ओवर की पहली गेंद पर दीपक बोहरा को आउट कर नेपाल को पहला झटका दिया है। 9 के स्कोर पर नेपाल ने अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद राज ने 7वें ओवर में 14 के स्कोर पर भारत को दूसरी सफलता उत्तम मगर को आउट करके दिलाई। राज लिम्बनी के बाद आराध्य चमके जिन्होंने अर्जुन कुमाल (7) को आउट कर अपने विकेट का खाता खोला। नेपाल ने 17 पर तीसरा विकेट गंवाया। नेपाल इन झटकों से उभर पाता इससे पहले राज लिम्बनी ने 9वें ओवर में देव खानल (2) और दीपक (0) को बैक टू बैक दो बॉल पर आउट कर बैकफुट पर धकेला।

10वें ओवर में आराध्य ने गुलशन झा को पवेलियन की रहा दिखाई। 10 ओवर में भारत ने नेपाल के 21 रन 6 विकेट गिरा दिए थे। राज यहीं नहीं रुके, 13वें ओवर में उन्होंने दीपक को आउट कर अपना पंजा खोला।

राज लिम्बनी और आराध्य शुक्ला के बाद अर्शिन कुलकर्णी ने भी विकेट का खाता खोला। उन्होंने दीपेश कंडेल को 4 के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। राज को अपनी 6ठीं सफलता सुभाष भंडारी के रूप में मिली जिन्हें उन्होंने 2 के निजी स्कोर पर आउट किया। वहीं अपने आखिरी ओवर में हेमंत धामी को आउट कर राज ने नेपाल की पारी को समेटा।

IND U19 vs NEP U19 Live Cricket Score Update

Nepal U19- 52/all out (22.1)

नेपाल U19 (प्लेइंग XI): देव खनाल (कप्तान), अर्जुन कुमल, दीपक प्रसाद डुमरे, हेमंत धामी, उत्तम रंगू थापा मगर (विकेटकीपर), दीपेश कंदेल, आकाश चंद, सुबाष भंडारी, दीपक बोहरा, गुलसन झा, दीपक बोहरा

भारत U19 (प्लेइंग XI): अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, उदय सहारन (कप्तान), सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), सौम्य पांडे, मुरुगन अभिषेक, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी



Source link