Income Tax New Website: इनकम टैक्स की नई वेबसाइट में लोचे पर लोचा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर ही ले ली नीलेकणि की ‘क्लास’
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने नए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल (New Income Tax e-filing Portal) को सोमवार रात को लॉन्च किया था। कहा गया है कि इसे पहले से बेहतर बनाया गया है। लेकिन नई वेबसाइट में गड़बड़ियों की शिकायत लगातार सामने आ रही है। इसे लेकर अब तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने भी ट्विटर पर पुष्टि कर दी है और वहीं पर इन्फोसिस (Infosys) के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) की क्लास भी लगा दी। आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल को डिजाइन और मेंटेन करने की जिम्मेदारी आईटी कंपनी इन्फोसिस को दी गई है।
अपने ट्वीट में वित्त मंत्री ने लिखा है कि आयकर विभाग का ई-फाइिलंग पोर्टल 2.0, जिसका लंबे वक्त से इंतजार था, सोमवार रात 10.45 पर लॉन्च हो गया। लेकिन इसमें गड़बड़ियां सामने आ रही हैं और शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने ट्वीट में ही इन्फोसिस और उसके को-फाउंडर नंदन नीलेकणि को टैग करते हुए लिखा कि आशा है कि इन्फोसिस और नंदन नीलेकणि, प्रदान की जा रही सेवा की गुणवत्ता के मामले में हमारे करदाताओं को निराश नहीं करेंगे। करदाताओं के लिए अनुपालन में आसानी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
जब सुबह ही टूट गया लोगों के सब्र का बांध
इनकम टैक्स का ये पोर्टल सोमवार रात को शुरू हो सका, जबकि लोग इसका इंतजार सुबह से ही कर रहे थे। सुबह ही इसे लेकर लोगों के सब्र का बांध भी टूट गया तो उन्होंने तमाम तरह के मीम्स भी शेयर करने शुरू कर दिए थे। दरअसल, आयकर विभाग ने 1-6 तारीख तक वेबसाइट को बंद रखा था और कहा था कि 7 जून से नई वेबसाइट लॉन्च हो जाएगी, ऐसे में लोग उम्मीद कर रहे थे कि सुबह से ही नई वेबसाइट देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसके बाद जब वेबसाइट लॉन्च हुई तो लोगों को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और ट्विटर पर शिकायतों की झड़ी लग गई।
नई वेबसाइट में हैं ये 5 खास फीचर
- नई वेबसाइट अधिक यूजर फ्रेंडली है, जिससे आईटीआर फाइल करने में आसानी होगी और रिफंड भी जल्दी मिलेगा।
- सभी ट्रांजेक्शन, अपलोड और पेंडिंग एक्शन एक ही डैशबोर्ड पर दिखते हैं, ताकि यूजर उसे रिव्यू कर सकें और जरूरत के हिसाब से एक्शन ले सकें। यानी इससे आईटीआर फाइल करना, उसे रिव्यू करना और कोई एक्शन लेना आसान हो जाएगा।
- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्थितियों के लिए आईटीआर के लिए तैयारी करने का सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है। इसमें करदाताओं को असिस्ट करने की सुविधा भी है और प्री-फाइलिंग का विकल्प भी है, ताकि कम से कम डेटा एंट्री करनी पड़े।
- डेस्कटॉप पोर्टल की सभी जरूरी सुविधाएं मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध हैं।
- नए पोर्टल में एक नया टैक्स पेमेंट सिस्टम लाया गया है, जिसमें भुगतान के कई विकल्प होंगे, जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई, आरटीजीएस, एनईएफटी आदि।
यह भी पढ़ें: Aashiqui 2 के गाने के साथ पति Raj Kundra ने दिया बर्थडे सरप्राइज, खुशी से उछल पड़ीं Shilpa Shetty
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.