इनकम टैक्स विभाग छापे की कार्रवाई किस के अधिकार क्षेत्र में राज्य सरकार या केंद्र सरकार ? ( Income Tax Department raids under whose jurisdiction the State Government or the Central Government ? )
आपने आमतौर पर टीवी में समाचार देखा होगा कि किसी बड़े अधिकारी या नेता के घऱ इनकम टैक्स विभाग की तरफ से छापा मारा गया है. जिसके बाद काफी बार सवाल पैदा होता है कि आखिर ये छापों क्यों मारा गया. इसके साथ ही जब इनकम टैक्स विभाग की तरफ से छापा मारा जाता है, तो वह किसके अधिकार क्षेत्र में आता है या फिर इसको हम यह भी कह सकते हैं कि इनकम टैक्स राज्य सरकार के अंतर्गत काम करता है या फिर केंद्र सरकार के अंतर्गत. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.
इनकम टैक्स विभाग छापे की कार्रवाई किस के अधिकार क्षेत्र में –
दरअसल, इनकम टैक्स विभाग की छापे की कार्रवाई केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आती है. इनकम टैक्स विभाग प्रत्यक्ष कर संग्रह के लिए भारत सरकार की एजंसी है. यह Department of Revenue of the Ministry of Finance के under में काम करती है. इसमें काम करने वाले कर्मचारी केंद्रीय कर्मचारी होते हैं. अगर आप इसमें अधिकारी के तौर पर जुडना चाहते हैं, तो SSC CGL के तहत इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर की भर्ती निकलती है. जिसके लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है.
इनकम टैक्स विभाग क्यों मारता है छापा –
किसी भी सरकार को चलाने के लिए तथा वहां के लोगों के लिए सार्वजनिक और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार को भी पैसों की आवश्यकता होती है. इसी कारण वह यह पैसा अपने नागरिको से ही लेती है. इसके लिए सरकार द्वारा कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं. अगर इसको साधारण शब्दों में समझे तो, अगर आप 5 लाख से अधिक पैसे एक वर्ष में कमाते हैं, तो आपको कुछ फीसदी पैसा सरकार को इनकम टैक्स के तौर पर देना होता है. लेकिन काफी बार लोग लालच में आकर अपनी कमाई के जरिये को छुपाते हैं या फिर भ्रष्टाचार से कमाई करते हैं, जोकि सबको बता नहीं सकते कि यह पैसा उन्होंने कैसे कमाया. ऐसे में इनकम टैक्स विभाग उन लोगों पर छापा मारता है तथा चैक करता है कि क्या वह सच में आय छुपा रहा है तथा उसके लिए सबुत इक्कठे करता है. अगर वह सच में इनकम टैक्स की चोरी करता है, तो उस पर कार्यवाही की जाती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के नेताओं और सांसदों को मिलने वाली मुफ्त बिजली जानकर हैरानी होगी !
आपने काफी बार सुर्खियों में काला धन भी सुना होगा. इसका अर्थ भी यहीं होता है कि जब कोई अपनी आय छुपाता है या फिर भ्रष्टाचार करके कमाता है तथा वह धन सरकार की नजरों से छुपाया जाता है. उसे ही काला धन भी कहते हैं. काफी लोग अपने लालच के कारण काला धन विदेशों में जमा करा देते हैं. भारतीय राजनीति में यह एक बड़ा मुद्दा रहा है.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.