हमीरपुर में किसानों पर पड़ी पुलिस प्रशासन की मार- बेवजह हमीरपुर पुलिस किसानों को करती है परेशान

359

एक अनोखा सच…..

हमीरपुर जनपद के जरिया थाना के अंतर्गत आने वाला इटैलिया बाजा गांव का मामला है जहां कुछ दबंगों द्वारा किसान के 7/10/2018 को नलकूप तार काट दिए जाते हैं किसान विद्युत जेई ,एसडीओ सरीला को शिकायत करता है एसडीओ साहब किसान से बोलते हैं कि f.i.r. करो थाने में जाकर हम कुछ नहीं कर सकते किसान f.i.r. करने थाना जरिया जाता है जहां उसकी f.i.r. नहीं लिखी जाती बल्कि किसान को ही उल्टा डांट कर भगा दिया जाता है और अपराधियों से पैसे लेकर अपराधियों को बिना सजा के छोड़ दिया जाता है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और किसान को धमकी देते हैं कि हम तुम्हें जान से मार डालेंगे तुमने अगर शिकायत की तो, किसान फिर उच्चाधिकारियों को शिकायत करता है.

In hamirpur Police administration create problem for farmers 1 news4social -

किंतु कोई  भी अधिकारी मौके पर नहीं आए ना जांच की गई नलकूप के तार 15 दिन तक कटे रहे किसान थाना जरिया के दीवान जी से बार-बार प्रार्थना की साहब मेरे तार जुड़वा दें मुझे सिंचाई करना है मेरी फसल सूख रही है और उन दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करें किंतु दीवान जी बात को टाल देते हैं… अगर किसान पैसे दे देता दीवान जी को तो शायद किसान की f.i.r. लिख ली जाती देखिए वीडियो में… इसी रंजिश के चलते उन्हीं दबंगों ने अपनी बहन की बहू से उस किसान को 15 /11/ 2018 को 156 (3) के तहत फर्जी धारा 376 कोर्ट से लगवा दिया फिर भी पुलिस प्रशासन चुप बैठा है फिर किसान ने 11/11/ 2018 को एसपी साहब (हमीरपुर )से शिकायत की साहब मुझे फर्जी केस 376 में फंसाया जा रहा है कृपया इसकी जांच की जाए और उन दबंगों को सजा दी जाए…