हम भी नहीं किसी से कम, पुलिस भर्ती में यह रिकॉर्ड तोड़कर किन्‍नरों ने दिखाया अपना दम

533

आज भी समाज में किन्‍नरों को एक अलग वर्ग के रूप में देखा जाता है. और उनके साथ सही तरीके से पेश भी नहीं किया जाता है. पर अब सब हो जाये सतर्क क्योंकि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस भर्ती में किन्‍नरों ने हिस्‍सा लेकर बनाया है एक नया रिकॉर्ड. वहीं सात में से पांच किन्नरों ने तो पुलिस महकमे की चयन प्रक्रिया के पहले राउंड में अपनी जगह बना ली है.

बता दें पुलिस भर्ती में अब तक लगभग 12000 महिला प्रत्याशियों ही हिस्सा ले चुकी हैं. और वहीं 96 किन्नरों ने भी अपनी दावेदारी की है. इस भर्ती के लिए प्रत्याशियों को पुलिस की एक ट्रेनिंग को करना होता है. इस ट्रेनिंग में अभ्यर्थी को दौड़ लगनी होती. इससे पहले 800 मीटर की दौड़ में महिलाओं का रिकॉर्ड 2 मिनट 44 सेकेंड रहा है. पर भर्ती में पहली बार हिस्सा ले रहे किन्नरों ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 2 मिनट 37 सेकंड का नया रिकॉर्ड कायम किया है. जो समाज के लोगों पर तमाचा है कि किन्नर भी किसी से कम नहीं है.


आपको बता दें की इस भर्ती के पहले ग्रुप में पांच किन्नर अशोक बंजारे, कामता प्रसाद कंवर, मुकेश यादव, अनिल सोनकर और डोमन साहू ने क्‍वालीफाई किया है. बहरहाल, प्रदेशभर में अब तक करीब 21 किन्नरों ने पुलिस भर्ती चयन के दूसरे राउंड में अपनी जगह बना ली है. जानकारी से पता चला है कि पुलिस में भर्ती होने का दूसरा चरण 11 मई को होगा. इस बार छत्तीसगढ़ पुलिस की भर्ती प्रक्रिया में किन्नरों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

किस-किस किन्‍नरों ने बनाया रिकॉर्ड

इस दौड़ में अम्बिकापुर से अक्षरा का 2 मिनट 58 सेकेंड, धमतरी से तृप्ति का 2 मिनट 42 सेकेंड और सेजल का 2 मिनट 40 सेकेंड का रिकॉर्ड टाइम रहा. सुनकर आप भी रहा जाएंगे दंग क्योंकि इन्होने इस दौड़ में बिना जूते के हिस्सा लिया और बेहतर प्रदर्शन भी किया.

छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की अध्यक्ष विद्या राजपूत ने कहा कि इन लोगों को छत्तीसगढ़ पुलिस एक नया युग और अपनी अलग पहचान बनाने में मदद करती है. हांलाकि इन्होनें क्वालीफाइंग के दौर को पार किया है, असली इम्तिहान तो उनका अब है  पुलिस बनने के लिए उन्हें अब काफी पढ़ना पड़ेंगा. क्योंकि दूसरे चरण में उन्हें पेपर में पास होना है. जो वह कल तक करते थे उस सब को भुलाकर सामाज में एक अलग पहचान बनानी होगी और जनता की सेवा करनी पड़ेंगी.