आख़िरी वन-डे में 272 रन पर सिमटी आस्ट्रेलिया की पारी, भारत को जीत के लिए चाहिए 273 रन

123

पांच वन-डे मैचों की सीरीज़ के आख़िरी मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए 273 रन की चुनौती मिली है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने करियर का दूसरा शतक लगया। फ़िलहाल, 5 मैचों की सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर है। आज का मैच जीतने वाली टीम सीरीज़ अपने नाम कर लेगी।

टॉस जीतने के बाद, बल्लेबाज़ी करने उतरी मेहमान की शुरूआत ठीक रही। उसने कप्तान फिंज के रूप में 76 पर पहला विकेट खोया। फिंज 43 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट। पहला विकेट गिर जाने के बाद, उस्मान ख्वाजा ने टीम को संभाला और हैंड्सकॉम्ब के साथ तक़रीबन 100 रन की साझेदारी की। उस्मान ख्वाजा आख़िरी वन-डे में शतक लगाकर, भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए।

उस्मान ख्वाजा के विकेट के पतन के बाद, ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई। ऑस्ट्रेलिया के आख़िरी 7 विकेट 100 रन के भीतर गिरे और निर्धारित 50 ओवर में वह 272 रन ही बन सकी। भारत को जीतने के लिए 273 रन चाहिए