Imran Khan Vs US: पाकिस्‍तानी पीएम इमरान खान के साथ खुलकर आया रूस, तुर्की- ईरान ने भी अमेरिका को चेताया

195
Imran Khan Vs US: पाकिस्‍तानी पीएम इमरान खान के साथ खुलकर आया रूस, तुर्की- ईरान ने भी अमेरिका को चेताया

Imran Khan Vs US: पाकिस्‍तानी पीएम इमरान खान के साथ खुलकर आया रूस, तुर्की- ईरान ने भी अमेरिका को चेताया

मास्‍को/इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के आतंरिक मामले में कथित अमेरिकी हस्‍तक्षेप पर रूस बुरी तरह से भड़क उठा है। रूस ने कहा कि यह अमेरिका का पाकिस्‍तान के आतंरिक मामले में ‘बेशर्म तरीके से हस्‍तक्षेप का एक और प्रयास है।’ रूस ने कहा कि अमेरिका ‘आदेश नहीं मानने वाले’ इमरान खान को दंडित करना चाहता है। इससे पहले तुर्की और ईरान ने भी इमरान खान मामले पर अमेरिका को आगाह किया था। इससे पहले इमरान खान ने आरोप लगाया था कि रूस के दौरे के कारण अमेरिका उनकी सरकार को गिराना चाहता है।

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मारिया जाखरोवा ने कहा कि रूस पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति के संसद को भंग करने के मामले पर करीबी से नजर बनाए हुए है। उन्‍होंने कहा कि इमरान खान ने जैसे ही 23-24 फरवरी को मास्‍को की यात्रा का ऐलान किया, अमेरिका और उसके पश्चिमी समर्थकों ने पाकिस्‍तानी पीएम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। वे इमरान खान से मांग कर रहे थे कि रूस की यात्रा को रद किया जाए। रूसी प्रवक्‍ता ने कहा कि जब इमरान खान रूस आए तब अमेरिकी अधिकारी लू ने तत्‍काल पाकिस्‍तान के वॉशिंगटन स्थित राजदूत को फोन किया और पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री को वापस लौटने के लिए कहा जिसे खारिज कर दिया गया।
Imran Khan News: इमरान खान के अमेरिकी साजिश के दावे की पाकिस्‍तानी सेना ने निकाली हवा, कहा- नहीं मिले कोई सबूत
‘अमेरिका इमरान खान को दंडित करना चाहता है’
रूसी प्रवक्‍ता ने कहा कि हालात में आगे के घटनाक्रम से कोई संदेह नहीं रह गया है कि अमेरिका बात नहीं मानने वाले इमरान खान को दंडित करना चाहता है। उन्‍होंने कहा कि खुद इमरान खान की पार्टी के सांसद भी विपक्ष के अविश्‍वास प्रस्‍ताव के दौरान पाला बदल लिए। उन्‍होंने कहा, ‘यह एक स्‍वतंत्र देश के विदेश नीति में अपने स्‍वार्थ के लिए हस्‍तक्षेप का अमेरिका की ओर से किया गया बेशर्मी से भरा प्रयास है।’ इससे पहले तुर्की ने भी इमरान खान का खुलकर समर्थन किया था।

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री ने कहा था कि तुर्की पाकिस्‍तान के राजनीतिक घटनाक्रम पर करीबी से नजर बनाए हुए है। तुर्की चाहता है कि इमरान खान सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे। तुर्की के विदेश मंत्री पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री को फोन भी किया था। तुर्की ने कहा कि वह पाकिस्‍तान के राजनीतिक घटनाक्रम से चिंतित है। इस बीच ईरान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्‍तान में कथित विदेशी हस्‍तक्षेप के प्रति आगाह किया है। ईरान ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पाकिस्‍तान के लोग बिना विदेशी हस्‍तक्षेप के अपने देश के भाग्‍य का फैसला करें। ईरान ने कहा कि वह पाकिस्‍तान के घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए है।
Imran Khan: क्या पाकिस्तान के ‘पुतिन’ और ‘शी जिनपिंग’ बनना चाहते हैं इमरान? अपनी ही आवाम ने किया ट्रोल- शर्मनाक कैप्टन!
अमेरिका के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है: इमरान
इस बीच इमरान खान ने अपने रुख में बदलाव करते हुए सोमवार को कहा कि वह ‘अमेरिकी विरोधी’ नहीं हैं और आपसी सम्मान के आधार पर अमेरिका के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं। इमरान ने यह भी कहा कि उनका अमेरिका के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है, बल्कि उनका उद्देश्य महाशक्ति के साथ पारस्परिक मित्रता है, जो सार्वजनिक हित के खिलाफ घरेलू मामलों में हस्तक्षेप से मुक्त है। पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा, ‘मैं किसी देश के खिलाफ नहीं हूं, मैं अमेरिकी विरोधी नहीं हूं, लेकिन हां, हम कुछ नीतियों के खिलाफ हो सकते हैं। मैं चाहता हूं कि दोनों देशों में दोस्ती हो, जिसका मतलब आपसी सम्मान है।’ उन्होंने कहा, ‘दूसरे देश की गुलामी से मौत बेहतर है।’

imran-khan-putin

रूस ने अमेरिका के खिलाफ इमरान खान का किया समर्थन



Source link