Imran Khan News: पार्टी के लोगों के साथ कुत्तों जैसा व्यवहार न करें पीएम इमरान, उनके ही सांसद ने दी चेतावनी

126
Imran Khan News: पार्टी के लोगों के साथ कुत्तों जैसा व्यवहार न करें पीएम इमरान, उनके ही सांसद ने दी चेतावनी

Imran Khan News: पार्टी के लोगों के साथ कुत्तों जैसा व्यवहार न करें पीएम इमरान, उनके ही सांसद ने दी चेतावनी

Noor Alam Khan attacks PM Imran Khan: सत्‍तारूढ़ पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के बागी सांसद नूर आलम खान (Noor Alam Khan) ने सोमवार को पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ( Pakistan PM Imran Khan) को नसीहत दी। उन्‍होंने सख्‍त लहजे में कहा कि पीएम को अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ कुत्तों की तरह व्यवहार करना बंद कर देना चाहिए। वह जियो न्यूज के एक प्रोग्राम ‘नया पाकिस्तान’ में पहुंचे थे। इस दौरान नूर ने प्रधानमंत्री को पार्टी के सभी सदस्यों का सम्मान करने की बात कही। साथ ही यह भी बोले कि वो उन्हें हुक्‍म नहीं दें।

प्रोग्राम में अनुच्छेद 63 के बारे में बात करते हुए नूर ने कहा कि यह आर्टिकल उन लोगों पर लागू होता है जो अपनी पार्टी के खिलाफ वोट करते हैं। उन्‍होंने कहा कि वह अभी भी नेशनल असेंबली में पीटीआई के सदस्य हैं।

Pakistan no-trust motion: प्रधानमंत्री के मामले में पाकिस्तान का यह रिकॉर्ड देख डरे इमरान खान, क्या बचेगी कुर्सी?

सत्तारूढ़ पीटीआई ने 13 बागी सांसदों को विपक्ष के साथ गठबंधन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इन असंतुष्ट सांसदों को पीएम इमरान खान के सामने पेश होने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। सदस्यों में नूर आलम खान भी शामिल हैं।

होटल में मिली धमकी
पीटीआई के 24 नेताओं ने सिंध हाउस में शरण लेने का फैसला किया था। इसके बाद सत्‍तारूढ़ दल के दो सदस्‍यों ने नूर को धमकी दी। इमरान खान का विरोध करने के कारण अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले उन्‍होंने ऐसा किया। एक वायरल वीडियो में दो लोगों को इस्लामाबाद के एक होटल में पीटीआई के बागी सांसद को गाली देते और धमकाते हुए देखा जा सकता है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि दोनों पीटीआई के कनाडा चैप्टर के नेता हैं जो कुछ दिन पहले विदेश सम्मेलन में हिस्सा लेने इस्लामाबाद आए थे।

Imran Khan News: पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा को बर्खास्‍त कर सकते हैं इमरान खान, अटकलें तेज

पीटीआई के दो नेताओं में से एक वीडियो में कहता दिखता है, ‘अपना मुखौटा उतारो ताकि लोग उस व्यक्ति का चेहरा देख सकें जिसने पाकिस्तान को बेचा है, मैं पेशावर आऊंगा और आपसे मिलूंगा।’

पिछले हफ्ते पीटीआई के करीब 24 सांसद पार्लियामेंट लॉज की घटना के बाद सिंध हाउस चले गए थे। पत्रकार हामिद मीर ने पुष्टि की थी कि सिंध हाउस में ‘शरण मांगने’ का कारण डर था। मीर ने पुष्टि की, ‘बागी सदस्यों को डर है कि सरकार उनके खिलाफ 10 मार्च को पार्लियामेंट लॉज पर पुलिस की छापेमारी की तरह कार्रवाई करेगी।’

क्‍या है पूरा मामला?
पीटीआई के करीब दो दर्जन असंतुष्ट सांसदों ने विपक्ष की ओर से संसद में पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर खान के खिलाफ मतदान करने की धमकी दी है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लगभग 100 सांसदों ने 8 मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय के समक्ष एक अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इसमें आरोप लगाया गया कि खान के नेतृत्व वाली पीटीआई सरकार आर्थिक संकट और देश में बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है। अविश्वास प्रस्ताव पर 28 मार्च को मतदान होने की संभावना है।

Noor Alam Khan and Imran Khan



Source link