कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपने तय वक़्त में नहीं आयोजित हो पाया। लेकिन क्रिकेट के फैंस के लिए इस सन्दर्भ में एक खुशखबरी है की इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के साथ लौट रहा है। हालांकि, पिछले सीजन के मुकाबले इस बार काफी बड़े कुछ बदलाव किये गए है। ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके। इस बार आईपीएल भारत नहीं बल्कि यूएई में होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक आईपीएल 19 सितंबर को शुरू हो सकता है और 8 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। 51 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में हर टीम 14-14 मैच खेलेगी। कुल 60 मैच खेले जाएंगे।
आपको बता दे की इस बार सभी खिलाड़ियों को कोरोना का टेस्ट करवाना पड़ेगा। उसी के साथ पहली बार होगा जब आईपीएल के इनिशियल गेम में ऑडियंस नहीं होगी। यानि की आईपीएल जीरो क्राउड के साथ खेला जाएगा। इसी के साथ अगर कोरोना के लिहाजे से स्थिति बेहतर होती है तो 25 परसेंट के साथ आगे की गेम में क्राउड को देखा जा सकता है। वही आपको यह बता दे की अगर खेल के वक़्त कोई भी प्लेयर कोरोना से संकर्मित होता है तो उसे उसी वक़्त रेप्लस करदिया जाएगा।
सभी भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भारत में अपनी-अपनी टीमों के साथ 14-दिवसीय संगरोध अवधि में शामिल होने से एक सप्ताह पहले 24 घंटे के अलावा दो सीओवीआईडी -19 आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा। पहले सप्ताह के दौरान, खिलाड़ियों और टीम के अधिकारियों को होटल में एक-दूसरे से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी और वे ऐसा केवल तीन बार नकारात्मक परीक्षण करने के बाद कर सकते हैं, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट जैव-बुलबुला में प्रवेश करने के लिए मंजूरी दे दी जाएगी और प्रशिक्षण शुरू करो। अब देखना होगा की नए नियम के बाद आईपीएल की रौनक बरकार रहती है या फिर नहीं।
यह भी पढ़ें :भारतीय टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की बीवी ने उन्हें कैसे धोखा दिया था ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.