Imlie Spoiler Alert: इमली और आर्यन की शादी में फंसा ये पेंच, क्या ले पाएंगे सात फेरे?

129
Imlie Spoiler Alert: इमली और आर्यन की शादी में फंसा ये पेंच, क्या ले पाएंगे सात फेरे?


Imlie Spoiler Alert: इमली और आर्यन की शादी में फंसा ये पेंच, क्या ले पाएंगे सात फेरे?

नई दिल्ली: टीवी शो ‘इमली’ (Imlie) में आपने देखा होगा कि आर्यन और इमली गले में वरमाला पहने हुए घर पहुंचते हैं जिससे सभी के होश उड़ जाते हैं. इमली, आर्यन (Aryan) की मां से बताती है कि उन्होंने जल्दबाजी में शादी कर ली है. इसके बाद आर्यन अपनी मां को बताता है कि वे दोनों एक फिर सबके सामने धूमधाम से शादी करेंगे. जानिए आज के एपिसोड में क्या होने वाला है?

नर्मदा ने इमली से पूछा ये सवाल

आर्यन (Aryan) की बड़ी मौसी उसे जमकर खरी-खोटी सुनाती है क्योंकि उसने गुड़िया को छोड़कर इमली से शादी कर ली है. इमली, आर्यन की मां नर्मदा से पूछती है कि क्या वह उससे नाराज है? इस पर नर्मदा कहती है कि मैं नाराज नहीं हूं मैं भी यही चाहती थी लेकिन इस तरह से नहीं. इसके आर्यन और इमली (Imlie), नर्मदा के पैर छूते हैं और उससे आशीर्वाद लेते हैं.

इमली ने खुद से किया वादा

इमली खुद से वादा करती है कि जब तक मैं मां के लिए कुछ नहीं कर लेती और खुद कुछ बन नहीं जाती तब वह शादी नहीं करेगी. अर्पिता, इमली (Imlie) पूछती है कि ये शादी तुम्हारी मर्जी से हुई है. आर्यन (Aryan) ने तुम पर कोई दबाव तो नहीं डाला है. इस पर इमली बताती है कि सबकुछ मेरी मर्जी से हुआ है. अर्पिता कहती है कि मैं बहुत खुश हूं.

आर्यन ने इमली को दी धमकी

आर्यन (Aryan), इमली से उसके करियर के बारे में पूछता है तो वह भड़क जाती है. वह कहती है जो मुझसे जबरदस्ती शादी कर रहा है. वह मुझसे मेरे करियर के बारे में पूछ रहा है. आर्यन, इमली (Imlie) से कहता है कि वह अपनी डील पूरी करे.  इमली बोलती है आदित्य पर लगा केस बंद हो चुका है तो मैं अब आराम से जा सकती हूं. इस पर आर्यन कहता है कि मत भूलना वीडियो अभी भी मेरे पास है. ये केस फिर से उठ सकता है. इमली कहती है कि तुमसे नीच इंसान मैंने आज तक नहीं देखा है. तुम राक्षस हो और मैं तुमसे बहुत नफरत करती हूं. 

नर्मदा ने मिलवाई आर्यन और इमली की कुंडली

नर्मदा, आर्यन (Aryan) से कहती है कि वह शादी से पहले उसकी और इमली (Imlie) की कुंडली मिलवाना चाहती है. वह कहती है कि अगर कुंडली नहीं मिली तो तुम दोनों की शादी नहीं सकती है. आर्यन (Aryan) बोलता है कि ये अंधविश्वास है जिसे मैं नहीं मानता. इस पर नर्मदा कहती है कि कुंडली मिलने के बाद ही शादी होगी. पंडित बताता है कि दोनों की कुंडली नहीं मिल रही है. अगर दोनों की शादी होती है तो घर में एक ईट भी नहीं बचेगी. अनर्थ हो जाएगा. ये सुनकर नर्मदा घबरा जाती है. वह इमली और आर्यन से कहती है कि ये शादी नहीं हो सकती है.

यह भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने पहने 83 हजार रुपये के हील्स, ड्रेस की कीमत सुनकर पीट लेंगे माथा!

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link