IMDB की रेटिंग में फ्लॉप हुई RADHE, उधर OTT पर सलमान खान ने बनाया रिकॉर्ड

129
IMDB की रेटिंग में फ्लॉप हुई RADHE, उधर OTT पर सलमान खान ने बनाया रिकॉर्ड


IMDB की रेटिंग में फ्लॉप हुई RADHE, उधर OTT पर सलमान खान ने बनाया रिकॉर्ड

सलमान खान (Salman Khan) की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग और फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बार भी यही हुआ और फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe Your Most Wanted Bhai) के रिलीज होते ही फैंस ने प्यार बरसाना शुरू कर दिया। भाईजान के फैंस ने तो ओटीटी पर इतिहास रच दिया और ‘राधे’ को एक दिन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बना दिया। वहीं, दूसरी तरफ आईएमडीबी पर सलमान खान की फिल्म को बहुत खराब रेटिंग मिली है। बताते चलें कि आईएमडीबी पर कोई भी अपनी रेटिंग्स दे सकता है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सलमान खान का जलवा
सलमान खान की फिल्म को लेकर उनके फैंस की दीवानगी को इस तरह से समझा जा सकता है कि ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के रिलीज कुछ दी देर बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 का सर्वर क्रैश हो गया। हालांकि, उसे बाद में सही कर लिया गया था। फिल्म को सिर्फ जी5 पर 42 लाख व्यूज मिले हैं। हालांकि, अन्य प्लेटफॉर्म का आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है। बताया जाता है कि जी5 ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म की रिलीज के पहले दिन रात 9 बजे ऐप पर जो ट्रैफिक था वह लॉन्च के समय से भी ज्यादा था।

आईएमडीबी पर सलमान खान की फिल्में
फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को लेकर इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी पर इसके उलट हुआ और फिल्म की रेटिंग 2.0 मिली है। सलमान खान की फिल्म के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया हो और आईएमडीबी पर रेटिंग के मामले में पीछ रह गई हो। इससे पहले भी उनकी कई फिल्मों ने बंपर कमाई की है लेकिन आईएमडीबी पर फ्लॉप साबित हुई हैं। ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के अलावा सलमान खान की पिछली चार फिल्मों की कमाई और आईएमडीबी रेटिंग पर एक नजर डालते हैं।

आईएमडीबी रेटिंग

टाइगर जिंदा है
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 339 करोड़ रुपये की कमाई की थी लेकिन आईएमडीबी पर इसे 5.9 रेटिंग मिली थी।

आईएमडीबी रेटिंग

आईएमडीबी रेटिंग

रेस 3
साल 2018 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 166 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, आईएमडीबी पर फिल्म को 1.9 रेटिंग मिली थी।

आईएमडीबी रेटिंग

आईएमडीबी रेटिंग

भारत
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ साल 2019 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने 197 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके बाद आईएमडीबी पर इसे 4.9 रेटिंग मिली थी।

आईएमडीबी रेटिंग

आईएमडीबी रेटिंग

दबंग 3
साल 2019 में आई सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 134 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, आईएमडीबी पर फिल्म को 3.1 रेटिंग मिली थी।

आईएमडीबी रेटिंग

आईएमडीबी रेटिंग

ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
बताते चलें कि सलमान खान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ ऑनलाइन लीक भी हो गई थी। उनके फैंस ने फिल्म की टीम पर ऐक्शन लेने की मांग की थी। वहीं, सलमान खान ने फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले ही लोगों से अपील की थी कि फिल्म को सही प्लेटफॉर्म पर इंजॉय करें न कि पाइरेटेड फिल्म देखें।



Source link