IIFA में अमर सिंह चमकीला को बेस्ट डिजिटल फिल्म अवॉर्ड: स्टेज पर हथोड़ा लेकर पहुंचे एक्टर,’पाताललोक’ के हाथीराम को हटाया, होस्टिंग को लेकर तकरार – Jaipur News

16
IIFA में अमर सिंह चमकीला को बेस्ट डिजिटल फिल्म अवॉर्ड:  स्टेज पर हथोड़ा लेकर पहुंचे एक्टर,’पाताललोक’ के हाथीराम को हटाया, होस्टिंग को लेकर तकरार – Jaipur News

IIFA में अमर सिंह चमकीला को बेस्ट डिजिटल फिल्म अवॉर्ड: स्टेज पर हथोड़ा लेकर पहुंचे एक्टर,’पाताललोक’ के हाथीराम को हटाया, होस्टिंग को लेकर तकरार – Jaipur News

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्‌र्स समारोह की शुरुआत जयपुर में हो गई है। सीतापुरा स्थित एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में पहले दिन 8 मार्च को डिजिटल अवॉर्ड दिए गए। समारोह के दौरान एक्टर्स स्टेज पर मस्ती करते दिखे। अभिषेक और विजय वर्म

.

चमकीला को बेस्ट फिल्म का खिताब आईफा डिजिटल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार अमर सिंह चमकीला को मिला। चमकीला फिल्म के लिए ही इम्तियाज अली को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया। परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल फीमेल कैटेगरी में कृति सेनन को फिल्म दो पत्ती के लिए दिया गया। वहीं परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल फीमेल कैटेगरी का अवॉर्ड विक्रांत मैसी को सेक्टर 36 के लिए मिला।

फिल्म बर्लिन में निभाए अपने किरदार के लिए परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल) अनुप्रिया गोयनका को मिला। वहीं सेक्टर 36 के लिए परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (मेल) दीपक डोबरियाल को दिया गया।

बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल का अवार्ड कनिका ढिल्लन को दो पत्ती के लिए दिया गया।

IIFA में मिर्जापुर के गुड्डू भैया की गद्दी और हाथीराम चौधरी की वर्दी आमने-सामने आई

आईफा के स्टेज पर अली फजल अपने ‘मिर्जापुर’ के किरदार गुड्डू भैया के अंदाज में आकर बोले – ‘गद्दी लेकर आए हैं। इस गद्दी पर कौन बैठेगा? गुड्डू भैया!’ इस पर जयदीप अहलावत स्टेज पर आए और वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के अपने अंदाज में बोले – ‘हम इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी हैं। यहां पर गद्दी नहीं रख सकते। यह मिर्जापुर नहीं है।’ गुड्डू भैया बोले – ‘वर्दी की रेस्पेक्ट करते हैं, हम चले जाएंगे।’ फिर अभिषेक बनर्जी ‘पाताल लोक’ सीजन वन के किरदार में हथौड़ा लेकर आए और जयदीप को स्टेज से बाहर निकाला।

अपारशक्ति, विजय वर्मा और अभिषेक ने लोकी के साथ मस्ती की। उन्होंने पंचायत के उप प्रधान जी फैसल मलिक को लोकी अवॉर्ड दिया। इस मस्ती को लोगों ने खूब एंजॉय किया।

स्टेज पर हुई बॉक्सिंग

आईफा सेरेमनी के दौरान स्टेज पर बॉक्सिंग रिंग बनाई गई। इस रिंग में एक्टर अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा उतरे। दोनों ने फिल्मों और ओटीटी को लेकर बॉक्सिंग की।

दीया कुमारी ने सेरेमनी का उद्घाटन किया

डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी की शुरुआत शनिवार शाम को हो गई है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सेरेमनी का उद्घाटन किया। ग्रीन कारपेट पर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना गिरते-गिरते बच गईं। उनका बैलेंस बिगड़ गया था और वह लड़खड़ा गई थीं।

ग्रीन कारपेट पर फोटो सेशन के दौरान किसी ने उर्फी जावेद के ड्रेस पर टिप्पणी कर दी। इस पर उर्फी काफी नाराज हो गईं और उन्होंने अपना सैंडल उतारने की कोशिश की। साथ ही कमेंट करने वाले की तरफ हाथ उठाते हुए धमकी दी।

आईफा डिजिटल फिल्म अवॉर्ड 2025

अवॉर्ड किसे मिला
बेस्ट फिल्म अमर सिंह चमकीला
बेस्ट डायरेक्टर इम्तियाज अली, अमर सिंह चमकीला
परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल) कृति सेनन, दो पत्ती
परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (मेल) विक्रांत मैसी, सेक्टर 36
परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल)

अनुप्रिया गोयनका, बर्लिन

परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (मेल) दीपक डोबरियाल, सेक्टर 36
बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल कनिका ढिल्लन, दो पत्ती

​​​​​​

आगे देखिए ओटीटी वेब सीरीज कैटेगरी में किसे कौनसा अवॉर्ड मिला…

देखिए, डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी की तस्वीरें…

अभिषेक बनर्जी ‘पाताल लोक’ सीजन वन के किरदार में हथौड़ा लेकर आए और जयदीप को स्टेज से बाहर निकाला।

स्टेज पर बॉक्सिंग रिंग बनाई गई। इस रिंग में एक्टर अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा उतरे।

आईफा के स्टेज पर करण जौहर के साथ एक्ट्रेस शालिनी पासी।

आईफा के मंच पर अभिषेक बैनर्जी, अपारशक्ति खुराना और विजय वर्मा ने एक साथ होस्टिंग की।

रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगाया आईफा का स्टेज।

हीरामंडी की एक्ट्रेस संजीदा शेख के फोटो शूट के लिए रुकीं करीना कपूर।

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ग्रीन कारपेट पर चलते हुए गिरते-गिरते बचीं।

ग्रीन कारपेट पर फोटो सेशन के दौरान किसी ने उर्फी जावेद के ड्रेस पर टिप्पणी कर दी। इस पर उर्फी काफी नाराज हो गईं और उन्होंने अपना सैंडल उतारने की कोशिश की।

आईफा में पहुंची एक्ट्रेस निमृत कौर ने ग्रीन कारपेट पर फोटोशूट करवाया।

सिंगर श्रेया घोषाल ने पहली परफॉर्मेंस दी। उन्होंने बाजीराव मस्तानी फिल्म का ‘मैं दीवानी हो गई’ गाना गाया।

एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उर्फी जावेद ने ग्रीन कारपेट पर फोटो खिंचवाई।

एक्टर अली फजल पत्नी ऋचा चड्ढा के साथ आईफा डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचे। अली फजल ने कहा- हमारी फिल्म नॉमिनेटेड है।

एक्ट्रेस नोरा फतेही ब्लैक ड्रेस पहनकर सेरेमनी में पहुंचीं। उन्होंने ग्रीन कारपेट पर फोटो खिंचवाई।

मिर्जापुर वेब सीरीज में छोटे त्यागी बने विजय वर्मा सेरेमनी में ब्लैक सूट में नजर आए।

मिर्जापुर वेब सीरीज में छोटे त्यागी बने विजय वर्मा सेरेमनी में ब्लैक सूट में नजर आए।

फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर करण जौहर आईफा सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे।

एक्ट्रेस निमरत कौर आईफा डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचीं।

IIFA की यह खबर भी पढ़िए…

जयपुर में IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स सेरेमनी:करिश्मा गिरते-गिरते बचीं; ड्रेस पर कमेंट से भड़कीं उर्फी, सैंडल खोलने लगीं; श्रेया ने दी परफॉर्मेंस

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स की शुरुआत जयपुर में हो गई है। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी शनिवार शाम को शुरू हुई। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सेरेमनी का उद्घाटन किया। ग्रीन कारपेट पर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का संतुलन बिगड़ गया और वह गिरते-गिरते बचीं। (पूरी खबर पढ़ें)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News