IGT 10 में नागालैंड के महिला पुलिस बैंड ने जीता दिल, दमदार परफॉर्मेंस देख रो पड़ीं शिल्पा शेट्टी

10
IGT 10 में नागालैंड के महिला पुलिस बैंड ने जीता दिल, दमदार परफॉर्मेंस देख रो पड़ीं शिल्पा शेट्टी

IGT 10 में नागालैंड के महिला पुलिस बैंड ने जीता दिल, दमदार परफॉर्मेंस देख रो पड़ीं शिल्पा शेट्टी

हमारे देश भारत में वाकई टैलेंट की कमी नहीं है। देश के कोने-कोने में ऐसी-ऐसी प्रतिभाएं भरी पड़ी हैं कि देखकर आंखें फटी रह जाएं। इस टैलेंट को अपना हुनर दिखाने का मौका ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में मिलता है। ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 10’ में हाल ही कुछ ऐसा देखने को मिला, जो इसके अब तक किसी सीजन में नहीं देखा गया था।

शो में नागालैंड की महिलाओं का आर्म्ड पुलिस बैंड पहुंचा, जिसने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। बैंड ने India’s Got Talent 10 में फरहान अख्तर की फिल्म ‘रॉक ऑन’ के हिट गाने ‘सिंदबाद द सेलर’ पर ऐसा परफॉर्म किया कि शो के जजेस ने भी उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

देश के लिए इस समय गर्व का पल है। एक तरफ जहां RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता है, वहीं राजस्थान की जोड़ी दिव्यांश और मनुराज को ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ मिला है। दोनों ने पहली ही परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया और जजों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

शिल्पा शेट्टी रह गईं हैरान, यूं की तारीफ

शिल्पा शेट्टी, जोकि India’s Got Talent 10 की जज हैं, उन्होंने नागालैंड के इस महिला बैंड की तारीफ की, और कहा कि जब एक महिला कुछ करने की ठान लेती है, तो वह उसे पूरा करने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है। उसे कोई नहीं रोक सकता। शिल्पा शेट्टी की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने बाकी जजेस के साथ महिला बैंड को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। तालियां भी बजाईं। वाकई इस महिला बैंड ने साबित कर दिया कि आज की नार, सब पर भारी है। सोशल मीडिया पर भी लोग नागालैंड के इस महिला बैंड के हुनर की तारीफ करते नहीं थक रहे। ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 10’ से उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।


India’s Got Talent 9: Badshah ने अब तक छिपा रखा था अपना अनोखा टैलेंट, देखकर दंग रह गईं शिल्पा शेट्टी
India’s Got Talent: धमाकेदार परफॉर्मेंस देख सीट से भागीं शिल्पा शेट्टी तो अभिषेक बच्चन का मुंह खुला रह गया, देखें वीडियो

बादशाह ने महिला बैंड के साथ किया परफॉर्म

इस एपिसोड में आस्था गिल और किंग भी मौजूद थे। आस्था ने भी महिला बैंड की तारीफ की और कहा कि उन्हें परफॉर्म करते देख उनके रोंगटे खड़े हो गए। नागालैंड के इस महिला बैंड के साथ बादशाह भी OOPS सॉन्ग पर परफॉर्म करते नजर आएंगे।

Shilpa Shetty: पूरी फैमली के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ देखने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी

29 जुलाई से शुरू हुआ India’s Got Talent 10

‘इंडियाज गॉट टैलेंट 10’ को शिल्पा शेट्टी के अलावा किरण खेर और बादशाह जज कर रहे हैं। यह शो सोनी टीवी पर 29 जुलाई से शुरू हो चुका है।