आज के आधुनिक युग में हर उम्र का इंसान किसी न किसी वजह से भागदौड करता रहता हैं। इसी भागदौड के बीच लोगों को अपनी सेहत का खयाल भी नहीं रहता हैं। जिसकी वजह से कम उम्र में ही लोगों के बाल झड़ने लगते हैं। बालों की झडने की समस्या को रोकने के लिए लोग दुनियाभर का पैसा खर्च करते हैं लेकिन उन्हें मनमुताबिक नतीजे नहीं मिलते हैं। हम आपको बताते है वो उपाय जिसके इस्तेमाल से आप अपने बालों के झड़ने को रोक सकते हैं।
प्रोटीन की ज़रुरत
बालों को मजबूती के लिए काफ़ी मात्रा में प्रोटीन चाहिए होता हैं। जब शरीर में प्रोटीन की मात्रा में कमी आने लगती हैं उसके बाद बाल झड़ने लगते हैं। प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए आपको मीट, चिकन, मंछी, अंडे का सेवन करना चाहिए। अगर आप शाकाहारी हैं तो आप को दूध, सोयाबीन, दाल, दूध से बनी चीज़ों का इस्तेमाल करना चाहिए।
हफ़्ते में दो से तीन बारी करे सर की मालिश
जब आप बालों में तेल नहीं लगाते हैं तो इससे आपके बालों की जड़ों में रुखापन आता हैं, जिससे आपके बालों की जड़े कमज़ोर होने लगती हैं और बाल झडने लगते हैं। बालों की जड़ों में तेल रहने से वह मजबूत रहते हैं।
प्याज का रस
आप शायद सोच रहें होंगे की यह किस तरह का उपाय हैं। लेकिन प्याज के रस में वह ताकत होती है जिससे बालों के झडनें की समस्या काफी हद तक कम की जा सकती हैं। आपको हफ़्ते में कम से कम दो बारी अपने बालों को प्याज के रस से मालिश करनी चाहिए।
मेवे का सेवन
मेवे जितने शरीर के लिए अच्छे होते उतने ही ये बालों की मजबूती के लिए भी अच्छे होते हैं। हर रोज एक मुठ्ठी भर मेवे खाने से आपको बालों की झड़ने की समस्या में सफलता हासिल होगी।