ICC Womens World Cup 2022 Points Table: इंग्लैंड की रोमांचक जीत बाद सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? देखिए टीमों का समीकरण

140
ICC Womens World Cup 2022 Points Table: इंग्लैंड की रोमांचक जीत बाद सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? देखिए टीमों का समीकरण


ICC Womens World Cup 2022 Points Table: इंग्लैंड की रोमांचक जीत बाद सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? देखिए टीमों का समीकरण

ICC Womens World Cup 2022 Points Table: इंग्लैंड ने आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 के 19वें मुकाबले में न्यूजीलैंड पर मात्र 1 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इंग्लैंड की इस जीत ने सेमीफाइनल की दौड़ को और रोमांचक बना दिया है। इस जीत के बाद जहां मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं तो वहीं 6 में से 4 मैच हारने वाली न्यूजीलैंड की टीम का इस टूर्नामेंट से साफर खत्म होने की कगार पर है। भारत के लिए भी सेमीफाइनल का रास्ता अभी खुला हुआ है। ग्रुप स्टेज में अब केवल नौ मैच ही बचे हैं लेकिन अभी तक ऑस्ट्रेलिया के अलावा किसी और टीम ने अब तक सेमीफाइनल का टिकट नहीं कटाया है। ICC Womens World Cup 2022 Points Table के टॉप 4 में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर, वेस्टइंडीज तीसरे और भारत चौथे नंबर पर है। 

भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा?

भारत के पांच मैचों से अभी तक चार ही प्वाइंट्स है। टीम का नेट रन रेट एनआरआर 0.456 है। भारतीय टीम को आगे अब बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने बचे हुए मुकाबले खेलने हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अब अपने दोनों ही बचे हुए मुकाबले जीतने होंगे और साथ ही यह भी दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका या वेस्टइंडीज आठ अंक से ज्यादा हासिल ना करें। 

ये तभी मुमकिन है जब वेस्टइंडीज को अपने बचे हुए दो मुकाबलों में से एक में हार मिले, या फिर साउथ अफ्रीका अपने सभी मैच हारे। ईएसपीएनक्रिकंफो के मुताबिक, अगर ये दोनों नतीजे भारत के पक्ष में जाते हैं तो फिर भारत और इंग्लैंड दोनों ही आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगे। लेकिन शर्त यह है कि इसके लिए इंग्लैंड को भी अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे। इस स्थिति में वेस्टइंडीज और साउथ अफ़्रीका खराब नेट रनरेट की वजह से बाहर हो जाएंगे।

दूसरी तरफ अगर वेस्टइंडीज की टीम अपने दोनों मैच जीत जाती है, और साउथ अफ्रीका को अगर ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल हो जाती है तो फिर तीन टीम आठ अंक या उससे ज़्यादा पर फिनिश करेंगी। इस स्थिति में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे स्थान के लिए लड़ाई होगी। (अगर इंग्लैंड और भारत दोनों आठ अंक पर समाप्त करते हैं)। वेस्टइंडीज के 5 मैचों से छ​ह अंक है और उसे पाकिस्तान और साउथ अफ़्रीका के खिलाफ अपने अगले मैच खेलने हैं। 

इंग्लैंड का हाल 

इंग्लैंड के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। लेकिन पिछले दो मैचों में जीत के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में वह अभी भी आगे हैं। ग्रुप स्टेज के बचे हुए मैचों में उनके लिए अच्छी बात ये है कि उनके दोनों ही मुक़ाबले पाकिस्तान और बांग्लादेश से है।  इंग्लैंड का नेट रनरेट भी 0.327 है। अगर इंग्लैंड आठ अंकों पर फिनिश करती है, तो उनका एनआरआर अच्छा रहने की संभावना है। 

इंग्लैंड की टीम अगर अपने दोनों मैच जीत भी जाती है तो भी उनके सामने बाहर होने का ख़तरा है। वह इस तरह : वेस्टइंडीज़ अगर दोनों मैच जीत गई तो उनके 10 अंक हो जाएंगे, और अगर साउथ अफ़्रीका ने भी ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी तो उनके भी आठ से ज़्यादा अंक हो जाएंगे। इसी तरह अगर भारतीय टीम ने भी अपने दोनों मैच जीत लिए और एनआरआर में इंग्लैंड से आगे रही तो फिर इंग्लैंड को बाहर होना पड़ेगा।

न्यूज़ीलैंड की राह मुश्किल

न्यूजीलैंड की टीम 6 मैचों में 4 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। टीम का नेट रन रेट -0.229 है और उसे अगला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। न्यूजीलैंड को तीन मैचों में बेहद करीबी हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के ख़िलाफ एक विकेट से, साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ दो विकेट और वेस्टइंडीज के ख़िलाफ उसे तीन रन से हार मिली थी। इन तीन हारों के बाद मेजबान टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़ी है। इंग्लैंड को अगर अपने आख़िरी दोनों मुक़ाबलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान पर जीत मिल जाती है तो कम से कम तीन टीमों के अंक छह से ज़्यादा होंगे, और न्यूजीलैंड इससे ज़्यादा अंक अब हासिल नहीं कर पाएगी। 





Source link