IAS टीना डाबी के पास पहुंचे बीजेपी नेता : गहलोत सरकार के खिलाफ दिया शिकायती पत्र, जानें पूरा मामला
Rajasthan politics : राजस्थान के जैसलमेर में बुधवार को बीजेपी की ओर से जनाक्रोश महाघेराव रैली निकाली गई। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं इसके बाद डीएम टीना डाबी के ऑफिस पहुंच ज्ञापन सौंपा ।
हाइलाइट्स
- जिला कलेक्टर टीना डाबी के द्वार पहुंचे भाजपाई
- गहलोत सरकार के कुशासन को लेकर DM को सौंपा ज्ञापन
- जिला कलेक्टर टीना डाबी के द्वार पहुंचे भाजपाई
- गहलोत सरकार के खिलाफ DM को सौंपा ज्ञापन
- भाजपाइयों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया घेराव
डीएम टीना डाबी के द्वार पहुंचे भाजपाई, सौंपा ज्ञापन
हनुमान चौराहा से यह रैली रवाना हो जिला कलेक्टर टीना डाबी के कार्यालय पहुंची। यहां जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा। वहीं विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या देखते हुए पुलिस द्वारा रैली के कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचने से पहले ही कार्यालय के दोनों ही गेट बंद कर दिए गए। साथ ही ताला लगा दिया गया लेकिन भाजपा कार्यकर्ता अपना विरोध प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान गहलोत सरकार मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए।
DM के ऑफिस पहुंचे बीजेपी नेता
वहीं जिला कलेक्टर टीना डाबी की अनुमति के बाद भाजपा का प्रतिनिधिमंडल DM टीना की ऑफिस पहुंचा और उन्हें गहलोत सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी,जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, महंत प्रताप पुरी महाराज, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह नाचना, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, छोटूसिंह भाटी, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, आईदान सिंह भाटी मौजूद रहे।
भाजपाइयों ने बोला गहलोत सरकार पर धावा
सभा के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी,पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी,भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विक्रम सिंह नाचना, महंत प्रताप पुरी ने भी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर धावा बोला। बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने जिले में फसल खराबा मुआवजा,फसल बीमा क्लेम,गोचर भूमि का निजी कंपनियों को बेचान, भू माफियाओं द्वारा बढ़ती अतिक्रमण की वारदातें, अवैध खनन, बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर राज्य की गहलोत सरकार पर धावा बोला। वहीं जिले की समस्याओं के लिए स्थानीय विधायक और मंत्री को भी जिम्मेदार बताया। पूर्व विधायक और किसान नेता सांग सिंह भाटी ने कहा कि खुद को किसानों की हितैषी बताने वाली गहलोत सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। (रिपोर्ट – जगदीश गोस्वामी)
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप