IAS गिरधर और IPS सुशील सस्पेंड मामले में नया मोड़ आया

8
IAS गिरधर और IPS सुशील सस्पेंड मामले में नया मोड़ आया

IAS गिरधर और IPS सुशील सस्पेंड मामले में नया मोड़ आया

Ajmer News: अजमेर में होटलकर्मियों के साथ हुए मारपीट मामले में आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील को सरकार ने निलंबित किया था। अब इस घटना की जांच पूरी हो चुकी है। जांच रिपोर्ट कार्मिक विभाग को भेज दी गई है। रिपोर्ट के बाद इन दोनों ही अफसरों की निलंबन अवधि आगे बढ़ सकती है।

 

Ajmer News In Hindi | अजमेर: करीब सवा महीने पहले 11 जून को अजमेर में होटलकर्मियों के साथ हुए मारपीट मामले में आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। घटना के बाद राज्य सरकार ने दोनों को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच शुरू की थी। यह जांच पूरी हो गई है और जांच रिपोर्ट कार्मिक विभाग को भेज दी गई है। विभाग के सीनियर अधिकारी इस रिपोर्ट पर मंथन कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट सरकार के समक्ष रखी जाएगी। इस मामले पर कार्रवाई का निर्णय सरकार को करना है।

मारपीट में लिप्त माने गए दोनों अफसर


जांच रिपोर्ट में क्या पाया गया। इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों का कहना है कि दोनों ही अफसरों को मारपीट में शामिल माना गया है। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि एक बार विवाद और मारपीट होने के बाद आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील बिश्नोई दोनों दोबारा से होटल गए थे। दोबारा से घटना स्थल पर पहुंचने का तात्पर्य यह माना जा रहा है कि यह घटना इन दोनों अफसरों की मिलीभगत के बाद हुई। जांच रिपोर्ट के बाद इन दोनों ही अफसरों की निलंबन अवधि आगे बढ़ सकती है।
Rajasthan: जोधपुर में 4 लोगों की हत्या, 6 महीने की मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शा, पढ़ें सनसनीखेज हत्याकांड

जानिए क्या है पूरा मामला

11 जून 2023 की देर रात को आईपीएस सुशील बिश्नोई, आईएएस गिरधर और कुछ अन्य कर्मचारी अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट पर खाना खाने गए थे। रात करीब दो बजे मुख्य सड़क पर स्थित एक होटल के कर्मचारियों से बहस हो गई थी। इसके बाद मारपीट हुई। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में अधिकारी और पुलिसकर्मी होटलकर्मियों को पीटते हुए नजर आए। इस मामले में सरकार ने तुरंत एक्शन लिया और आईपीएस, आईएएस सहित अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था।
Rajasthan: जोधपुर के JNVU गैंगरेप कांड का वो सच जिसे सुनकर रूह कांप जाएगी, पीड़िता ने बताया उस रात उसके साथ क्या-क्या हुआ

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News