Hunarbaaz के जज मिथुन चक्रवर्ती ने बयां किया हाल-ए-दर्द, बोले- बिजनेस हुआ ऐसा ठप कि 1 कॉफी तक न बिकी

74
Hunarbaaz के जज मिथुन चक्रवर्ती ने बयां किया हाल-ए-दर्द, बोले- बिजनेस हुआ ऐसा ठप कि 1 कॉफी तक न बिकी


Hunarbaaz के जज मिथुन चक्रवर्ती ने बयां किया हाल-ए-दर्द, बोले- बिजनेस हुआ ऐसा ठप कि 1 कॉफी तक न बिकी

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन से हर कोई प्रभावित था। कइयों की नौकरी चली गई थी, तो कइयों का अच्छा खासा बिजनेस चौपट हो गया था। आम हो या खास, सभी को इससे भारी नुकसान हुआ था। अब खुद ‘हुनरबाज… देश की शान’ (Hunarbaaz Desh Ki Shaan) को इस वक्त जज कर रहे मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने भी अपना हाल-ए-दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान उनके होटल को बहुत लॉस हुआ था। हालात ये हो गए थे उनको एक कप कॉफी भी बेचना तक मुश्किल हो गया था।

ETimes से खास बातचीत में ऐक्टर ने बताया कि वह टीवी रियलिटी शो हुनरबाज को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्हें करण जौहर और परिणीति चोपड़ा के साथ काम करके अच्छा लग रहा है। इसी दौरान उन्होंने COVID-19 और लॉकडाउन पर भी अपनी राय रखी। ऐक्टर ने बताया कि हर कोई उस दौरान कोविड से बुरी तरह प्रभावित हुआ था। ‘मैं ऐक्टर के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हूं। मेरे पास कई होटल हैं। लेकिन एक समय ऐसा आया जब एक कॉफी भी नहीं बिकी क्योंकि कोरोनावायरस ने बेड़ा गर्क कर रखा है। और सबसे खराब बात ये है कि हमें सरकार की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिला था। टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री भी अफेक्ट हुई थी।’ मिथुन ने दिहाड़ी मजदूरों का भी जिक्र किया और कहा, ‘उन्होंने इन दो सालों को कैसे बिताया होगा, सोच कर ही रूह कांप जाती है।’


ऐक्टर आगे कहते हैं, ‘मैंने तो अपने घर में ही कोविड के दौरान मुश्किल समय देखा। पहला काम तो मेरा परिवार की देखभाल करना ही था। क्योंकि कमाने वाला मैं एकलौता हूं इसलिए लॉकडाउन में हमने काफी कुछ झेला है। होटल से बहुत कम पैसा कमा पाते थे। और फिर बाद में तो वह भी आना बंद हो गया था। होटल के कर्मचारियों के साथ खड़े रहने की पूरी कोशिश की। जितना मैं कर सकता था मैंने किया, लेकिन जब नहीं हो पाया तो मैंने उनको रिक्वेस्ट किया कि थोड़ा रुक जाओ करते हैं कुछ। ऐसे ही चलाया।’

ऐक्टरा का कहना है कि उन्होंने बिजनेस में अच्छा समय भी देखा है। लेकिन उस दौर में थोड़ी परेशानी हुई। ‘मैं तो अपने कर्मचारियों से कह दिया था कि बिजनेस से जितना पैसा आ रहा है, तुम सब आपस में बांट लो। मैं अपनी तरफ से देख लूंगा। मैंने खुद को भी समझाया कि यह सब हमेशा नहीं रहने वाला, एक समय आएगा जब ये भी बीत जाएगा।’

Hunarbaaz: कंटेस्टेंट की कहानी सुन रोए मिथुन चक्रवर्ती, बोले- मेरा बेटा ऐसा बोले मैं तो ऐसे ही मर जाऊंगाHunarbaaz Promo: पिता को याद कर रोए करण जौहर, बोले- ‘अग्निपथ’ के फ्लॉप होने पर टूट गए थे पापाHunarbaaz: मिथुन चक्रवर्ती ने किया स्ट्रगल के दिनों को याद, कहा- खाने के लिए पार्टी में करता था डांस

Mithun Chakraborty





Source link