Hubble ने ली दुर्लभ सितारे में होते विस्फोट की तस्वीर, जिंदा रहने को जरूरी घटना ने अंतरिक्ष में फेंकी रोशनी h3>
बर्लिन
वैज्ञानिकों ने हबल स्पेस टेलिस्कोप की मदद से ली गई एक ऐसे सितारे की तस्वीर शेयर की है जिसमें खूब भयानक विस्फोट हुआ है। AG Carinae नाम के इस सितारे के इर्द-गिर्द करीब 5 प्रकाशवर्ष का शेल (nebula) दिखा है जो इससे मटीरियल बाहर की ओर निकलने से बना है। यह विस्फोट हजारों साल पहले इस सितारे में हुआ था। नई तस्वीर में हाइड्रोजन और नाइट्रोजन गैसें लाल रंग में और धूल नीले रंग में दिख रही है। हबल ने विजिबल और अल्ट्रावॉइलट रोशनी में इसे कैद किया है।
होते रहते हैं विस्फोट
इस सितारे को Luminous blue variable सितारे की श्रेणी में रखा गया है जिसके दो मोड होते हैं। एक में ये शांत रहते हैं और दूसरे में इनमें खूब विस्फोट होते हैं। इनमें से एक विस्फोट के दौरान ये काफी ज्यादा चमकदार हो जाते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक AG Carinae इस विस्फोट के दौरान हमारे सूरज से भी ज्यादा चमकदार रहा। यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के मुताबिक ये विस्फोट सितारे को बनाए रखते हैं।
Image credit: ESA Hubble Digitized Sky Survey 2 Acknowledgement Davide De Martin
ऐसे बनता है बैलेंस
एक सितारे के अंदर की ओर लगने वाली गुरुत्वाकर्षण की शक्ति और बाहर की ओर रेडिएशन का दबाव बराबर होते है लेकिन अस्थिर सितारे में इनमें अंतर हो जाता है। AG Carinae में इसकी वजह से बाहर की ओर लगने वाले दबाव से मटीरियल स्पेस में विस्फोट के साथ फैल जाता है और सितारा बैलेंस बनाने में सफल रहता है।
कब तक चलेगा?
हालांकि, विशाल सितारे इस तरह से एक सीमित समय तक ही विस्फोट झेल सकते हैं और फिर उनका ईंधन खत्म हो जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस सितारे का द्रव्यमान हमारे सूरज से 70 गुना ज्यादा है और यह 50 से 60 लाख साल तक चल सकता है। इस तरह के सितारे काफी दुर्लभ होते हैं और हमारी आकाशगंगा और दूसरी पड़ोस की गैलेक्सीज में ऐसे कुछ दर्जन ही सितारे मिले हैं।
नासा ने जारी किया तारे में हुए धमाके का वीडियो, दिखी सूरज से 5 अरब गुना ज्यादा चमक
वैज्ञानिकों ने हबल स्पेस टेलिस्कोप की मदद से ली गई एक ऐसे सितारे की तस्वीर शेयर की है जिसमें खूब भयानक विस्फोट हुआ है। AG Carinae नाम के इस सितारे के इर्द-गिर्द करीब 5 प्रकाशवर्ष का शेल (nebula) दिखा है जो इससे मटीरियल बाहर की ओर निकलने से बना है। यह विस्फोट हजारों साल पहले इस सितारे में हुआ था। नई तस्वीर में हाइड्रोजन और नाइट्रोजन गैसें लाल रंग में और धूल नीले रंग में दिख रही है। हबल ने विजिबल और अल्ट्रावॉइलट रोशनी में इसे कैद किया है।
होते रहते हैं विस्फोट
इस सितारे को Luminous blue variable सितारे की श्रेणी में रखा गया है जिसके दो मोड होते हैं। एक में ये शांत रहते हैं और दूसरे में इनमें खूब विस्फोट होते हैं। इनमें से एक विस्फोट के दौरान ये काफी ज्यादा चमकदार हो जाते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक AG Carinae इस विस्फोट के दौरान हमारे सूरज से भी ज्यादा चमकदार रहा। यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के मुताबिक ये विस्फोट सितारे को बनाए रखते हैं।
Image credit: ESA Hubble Digitized Sky Survey 2 Acknowledgement Davide De Martin
ऐसे बनता है बैलेंस
एक सितारे के अंदर की ओर लगने वाली गुरुत्वाकर्षण की शक्ति और बाहर की ओर रेडिएशन का दबाव बराबर होते है लेकिन अस्थिर सितारे में इनमें अंतर हो जाता है। AG Carinae में इसकी वजह से बाहर की ओर लगने वाले दबाव से मटीरियल स्पेस में विस्फोट के साथ फैल जाता है और सितारा बैलेंस बनाने में सफल रहता है।
कब तक चलेगा?
हालांकि, विशाल सितारे इस तरह से एक सीमित समय तक ही विस्फोट झेल सकते हैं और फिर उनका ईंधन खत्म हो जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस सितारे का द्रव्यमान हमारे सूरज से 70 गुना ज्यादा है और यह 50 से 60 लाख साल तक चल सकता है। इस तरह के सितारे काफी दुर्लभ होते हैं और हमारी आकाशगंगा और दूसरी पड़ोस की गैलेक्सीज में ऐसे कुछ दर्जन ही सितारे मिले हैं।
नासा ने जारी किया तारे में हुए धमाके का वीडियो, दिखी सूरज से 5 अरब गुना ज्यादा चमक