Hrithik Roshan New Controversy: ऋतिक रोशन फंसे नए विवाद में, फूड कंपनी की थाली को उज्जैन के महाकाल से जोड़ा, माफी की मांग

99
Hrithik Roshan New Controversy: ऋतिक रोशन फंसे नए विवाद में, फूड कंपनी की थाली को उज्जैन के महाकाल से जोड़ा, माफी की मांग


Hrithik Roshan New Controversy: ऋतिक रोशन फंसे नए विवाद में, फूड कंपनी की थाली को उज्जैन के महाकाल से जोड़ा, माफी की मांग

Controversial Zomato AD: ऑनलाइन फूड डिलेवरी कंपनी जोमाटो के नए विज्ञापन ने विवाद खड़ कर दिया है. इस विवाद में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन फंस गए हैं. बॉलीवुड पहले से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को बार-बार आहत करने के आरोपों के बीच बायकॉट मुहिम का सामना कर रहा है. बड़ी-बड़ी फिल्में पिट रही हैं. ऐसे में ऋतिक का इस विवाद में घिरना उनकी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा के लिए अच्छा संकेत नहीं है. जोमेटो कंपनी के नए विज्ञापन में ऋतिक देश के अलग-अलग शहरों में नजर आते हैं. वह सुरक्षा बलों की एक वैन में सैनिक वर्दी में बैठे हैं. अचानक वैन का दरवाजा बजता है, तो सारे सैनिक उधर बंदूक तान देते हैं. दरवाजा खुलता है और सामने पैक-फूड लिए युवक नजर आता है. सैनिक पूछते हैं कि किसने मंगाया, तो ऋतिक शहर का नाम लेते हुए कहते हैं कि यहां हैं, तो फलां जगह से मंगा लिया.

तमाम शहरों की थाली
जोमाटो की इस विज्ञापन श्रृंखला में ऋतिक इंदौर, बोकारो, यवतमाल, देवघर, बलिया, संबलपुर, रुड़की, मोतिहारी, सिरसा, मनाली, झांसी, सोलन, हरदोई, रेवा, जौनपुर, रेवाड़ी, किशनगढ़, बेगुसराय, गुरदासपुर, ग्वालियर, राउरकेला, अकोला, कटिहार, सोलापुर, सातारा, बीकानेर, सिलीगुड़ी से लेकर तमाम छोटे-बड़े शहरों के अलग-अलग हिस्सों में नजर आते हैं. शहरों का नाम लेते हैं. इन्हीं में एक विज्ञापन उज्जैन का जिक्र करता है. जिसमें ऋतिक फूड डिलेवरी बॉय से पैकेट लेने के बाद कहते हैं, ‘थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया.’

महाकाल का अपमान
इस विज्ञापन के सामने आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इस पर कड़ी आपत्ति का है. उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान शंकर के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. पुजारियों ने कहा है कि महाकाल में सिर्फ प्रसाद वितरण होता है और वह भी मंदिर प्रांगण के अंदर. यहां से कोई थाली कहीं डिलीवर नहीं की जाती. यह विज्ञापन महाकाल का अपमान करता है और उनके बारे में भ्रामक जानकारी फैलाता है. पुजारियों ने कंपनी और ऋतिक रोशन से यह विज्ञापन हटाने और साथ ही माफी मांगने को कहा है.

बढ़ेगी ऋतिक की मुश्किलें
फिलहाल कंपनी या ऋतिक की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है. लेकिन निश्चित ही इस विवाद के बाद ऋतिक रोशन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि सोशल मीडिया में बॉलीवुड के लोगों के प्रति गुस्सा बहुत साफ नजर आ रहा है. रणबीर कपूर और आमिर खान की फिल्में बायकॉट ट्रेंड के बाद बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं. ऋतिक की अगली फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज हो रही है. हाल में उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के पक्ष में ट्वीट किया था, तब भी सोशल मीडिया में उनकी फिल्म के बायकॉट की अपील हुई थी. लेकिन महाकाल मंदिर को लेकर इस विज्ञापन के बाद उनके लिए आगे का रास्ता और मुश्किल हो सकता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 





Source link