गर्मियों पर घऱ पर कैसे तैयार करें होठों के लिए स्क्रब ?

188
गर्मियों पर घऱ पर कैसे तैयार करें होठों के लिए स्क्रब ?
गर्मियों पर घऱ पर कैसे तैयार करें होठों के लिए स्क्रब ?

गर्मियों पर घऱ पर कैसे तैयार करें होठों के लिए स्क्रब ? ( How to prepare scrub for lips at home during summer? )

वर्तमान समय में लोगो द्वारा सेहत की तरफ बहुत ध्यान दिया जा रहा है. हमारे चेहरे के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद आते है. लेकिन इनकी सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि ये बहत महंगे होते हैं या फिर कुछ में कैमिकल्स का इतना प्रयोग किया जाता है कि ये हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं. इसी कारण लोग घर पर बनने वाले ब्यूटी उत्पादों पर अधिक भरोसा करते हैं. इसी कारण उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर लोगों द्वारा पूछा जाता है कि गर्मियों पर घऱ पर कैसे तैयार करें होठों के लिए स्क्रब ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

होठों पर स्क्रब

आमतौर पर लोग सर्दियों में इस बात का बहुत ध्यान रखते हैं कि कहीं उनके होठ फट ना जाएं. लेकिन पता नहीं फिर गर्मियों में इस तरह की लापरवाही क्यों की जाती है. जबकि इसके लिए हमें बाजार के महंगे प्रोडक्ट खरीदने की भी जरूरत नहीं हैं. इनको हम आसानी से अपने घऱ पर ही तैयार कर सकते हैं. हमारे शरीर के सभी अंग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. उनको हर मौसम में मौसम के हिसाब से बहुत ध्यान रखना पडता है. इसी कारण होठों के लिए घर पर ही स्क्रब तैयार करने का तरीका नीचे दिया हुआ है.

होठों का स्क्रब

कैसे तैयार करें होठों के लिए स्क्रब –

गर्मियों के मौसम में हमारे होठों को भी बहुत देखभाल की जरूरत होती है. कॅाफी का मजा तो आप सबने कभी ना कभी जरूर लिया होगा. गर्मियों में ठंड़ी कॅाफी पीना का अलग ही मजा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे होठों के लिए स्क्रब बनाया जा सकता है. इसका तरीका बिल्कुल ही आसान है. कॅाफी पाउडर लें, इसके बाद इसमें चीनी तथा नारियल तेल मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें. अब आप इसे होठों पर लगा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके होठों पर डेड स्किन जमी हुई है, तो इसके लिए सबसे बेहत्तर उपाय है ब्राउन शुगर. इसका स्क्रब बनाने के लिए आप थोड़ा औरगेनिक शहद लिजिएं, इसके साथ ही कुछ बूंद इसेंशियल तेल की लें. इन दोनों चीजों को ब्राउन शुगर में अच्छे से मिला लिजिएं और इसी के साथ आपका स्क्रब तैयार हो गया. आप इसका इस्तमाल होठों पर कर सकते हैं. इसको होठों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं तथा उसके बाद गुनगुने पानी से धों लें. यहां यह बात ध्यान रखने की है कि इसके बाद लिप बाम लगाना ना भूलें.

यह भी पढ़ें: प्याज हमारे बालों के लिए कितना फायदेमंद है तथा इसका प्रयोग ?

होठों के लिए स्क्रब की बात करें, तो इसे स्ट्राबेरी से भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको आवश्यकता होगी ताजा स्ट्रोबेरिज, नारियल का तेल ,ब्राउन या सफेद चीनी की. इसके साथ में आप शहद भी मिला सकते हैं. इसका थिक पेस्ट बनाकर होठों पर मसाज कर सकते हैं. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसको स्टोर भी कर सकते है. इसके लिए आप इसको फ्रीज में रख सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.