तुलसी के पौधे की जड़ कैसे बदल सकती है आपकी किस्मत ! ( How the root of Tulsi plant can change your luck ! )
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना जाता है. इसके अलावा भारत के पुराने चिकित्सा शास्त्र या आयुर्वेद की बात करें, तो उसमें भी तुलसी के पौधे को बहुत ही महत्व दिया जाता है. तुलसी का पौधा इतना गुणकारी होता है कि इसकी वजह से हमारे कई रोग ठीक हो जाते हैं, ये तो आपने सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी के पौधे की जड़ आपकी किस्मत बदल सकती है. कुछ लोगों का ज्योतिष शास्त्र में विश्वास होता है, जिसके कारण वे ज्योतिष शास्त्र से जुड़े हुए अनेंक तरह के सवाल पूछते रहते हैं. ऐसा ही एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है कि तुलसी का पौधे की जड़ किस तरह हमारी किस्मत बदल सकती है. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में उन उपायों पर बात करते हैं, जिनकी वजह से आपकी किस्मत बदल सकती है.
जिंदगी में सफलता पाने के लिए-
अगर आप जिंदगी में सफलता पाना चाहते हैं या फिर कोई विशेष काम है. जिससे आपका पूरा जीवन जुड़ा हुआ है. ऐसे में उस काम की शुरूआत करने से पहले आप तुलसी के पौधे की जड़ की पूजा कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले तो आपको तुलसी के पौधे की थोड़ी सी जड़ लेनी है. इसके बाद इसे अच्छे से गंगाजल में धोना है. ऐसा करने के बाद इसकी विधिवत तरीके से पूजा की जाती है. पूजा करने के बाद यह जड़ बहुत ही पवित्र हो जाती है. जिसके बाद इसे एक पीले कपड़े में लपेटकर इसे अपने पास रख लेना चाहिएं. ऐसा करने से हमारे जीवन में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसी मान्यता है.
काफी बार जब आपकी जिंदगी में उथल पुथल चल रही होती है, तो आप ज्योतिषी के पास जाते हैं. आपको काफी बार सुनने को मिलता होगा कि आपके जीवन की परेशानियों का कारण आपके जीवन में ग्रहों की अशांति के कारण है. अगर कुंडली में ग्रह दोष है या फिर ग्रह अशांत है. ऐसी परिस्थिति में भी तुलसी की जड़ आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होती है. ग्रहों की शांति के लिए आप तुलसी के पौधे की पूजा करके , उसकी थोड़ी सी जड़ निकाल लें. इसके बाद इसे लाल कपडे या फिर ताबिज में डालकर बांध ले. ऐसा करने से ग्रह शांत होते हैं.
यह भी पढ़ें: नौकरी में वास्तु शास्त्र के कौन से नियम बदल सकते हैं आपके करियर की दिशा ?
इसके साथ ही काफी बार आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उससे बचने के लिए तुलसी के पौधे पर सुबह रोजाना जल चढ़ाना चाहिएं तथा शाम के समय में उसके नीचे दीपक जलाना चाहिएं. इसके साथ ही अगर आप तुलसी के पौधे की जड़ को चाँदी के ताबिज में डालकर गले में पहन लेते हैं, तो इससे हमारी आर्थिक समस्याएं कम हो जाती है. कई बार आपने नेगेटिव एनर्जी के बारे में सुना होगा. इससे बचने के लिए भी तुलसी की जड़ की माला बनाकर मंदिर में रख दे. इससे नेगेटिव एनर्जी से छुटकारा मिल जाता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.