कोरोना वायरस से ठीक होने के कितने दिन बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं ?

822
कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

कोरोना वायरस से ठीक होने के कितने दिन बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं ? ( Corona Virus ke theek hone ke kitne dino baad Vaccin lagvaya ja sakata hai? )

कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है. जिसमें कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और प्रशासन अपने स्तर पर हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके सरकार द्वारा वैक्सीन लोगों तक पहुँचाने और डोज लगवाने की प्रक्रिया में तेजी से काम किया जा रहा है. लेकिन वैक्सीन को लगवाने को लेकर लोगों के मन में कई शंकाएं तथा कई सवाल होते हैं आज ऐसे ही एक सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं कि कोरोना वायरस से ठीक होने के कितने दिन बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं.

कोरोना वैक्सीन

कोरोना वायरस से ठीक होने के कितने दिन बाद वैक्सीन-

आमतौर पर लोगों के मन में ये सवाल होता है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद जब रिपोर्ट नेगेटिव आती है, उसके कितने दिन बात वैक्सीन लगवा सकते हैं. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगाई जाती है क्योंकि उस वक्त हमारा शरीर स्वयं बीमारी से लड़ रहा होता है. संक्रमण के खत्म होने के बाद या रिपोर्ट नेगेटिव आने के 4 हफ्ते बाद कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा सकती है.

कोरोना वायरस

कोरोना वैक्सीन से क्या फायदा होता है ?

कोरोना वैक्सीन से संक्रमण रोकने में मद्द मिलती है. इसके काम करने की तरीके की बात करें, तो हमारे शरीर में रोगों से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता होती है. कोरोना वैक्सीन हमारे शरीर के कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबाँडी तैयार करती है. जिससे हम कोरोना के संक्रमण से बच जाते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कितने ऑक्सीजन प्लांट है?

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में वैक्सीन के प्रयोग के साथ-साथ लोगों द्वारा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना तथा मास्क का प्रयोग करना भी सहायक सिद्ध हो सकता है. जिससे कोरोना महामारी का मुकाबला किया जा सकता है.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.