भारत में विदेश जाने के लिए कितने हवाई अड्डे हैं ?

993
भारत में विदेश जाने के लिए कितने हवाई अड्डे हैं ?
भारत में विदेश जाने के लिए कितने हवाई अड्डे हैं ?

भारत में विदेश जाने के लिए कितने हवाई अड्डे हैं ? ( How many airports are there in India for going abroad? )

वर्तमान समय में विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है. प्राचीन समय में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते थे, तो पैदल जाते थे. इसके अलावा वो पशुओं का प्रयोग भी कर लेते थे. लेकिन अभी की बात करें, तो यातायात के लिए स्थल मार्ग , जल मार्ग तथा वायु मार्ग सभी विकल्प खुले हुए हैं. सबसे कम समय में हम वायुमार्ग का प्रय़ोग करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. इसी कारण लोगों के मन में वायु मार्ग या वायुयान से संबंधित कई तरह के सवाल होते हैं. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है कि भारत में विदेश जाने के लिए कितने हवाई अड्डे हैं ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

hawai adda -
अंतराराष्ट्रीय हवाई

अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्डे-

इस सवाल का जवाब जानने से पहले हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि हवाई अड्डे 2 तरह के होते हैं. एक वो जहां से हमें सिर्फ उस देश के अंदर के लिए हवाई जहाज मिलते हैं. इसके अलावा दूसरे वे जहां से हमें विदेशों के लिए फ्लाइट मिल जाती है. जहां से विदेशों के लिए फ्लाइट मिल जाती हैं, उन्हें हम अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्डे कहते हैं. इसके अलावा कस्टम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे भी होते हैं. ये हवाईअड्डे भारतीय सीमा शुल्क कानून के तहत प्रतिबंधित या प्रतिबंधित वस्तुओं के लिए सभी सामान और कार्गो का निरीक्षण करने के लिए जिम्मेदार हैं.

shutterstock 570779299 e1512452757982 -
अंतराराष्ट्रीय हवाई

भारत में कितने अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं-

वर्तमान समय में बात करें, तो हमारे देश में 39 अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. जिनसे हम किसी दूसरे देश की यात्रा कर सकते हैं.

  1. सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद , गुजरात
  2. श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमृतसर, पंजाब
  3. केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बैंगलोर (बायल), कर्नाटक
  4. बीजू पटनायक हवाई अड्डा, भुवनेश्वर, उड़ीसा
  5. कोझीकोड़ हवाई अड्डा , कालीकट , केरल
  6. चेन्नई अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्डा , चेन्नई , तमिलनाडू
  7. कोचिन अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्डा , कोचिल , केरल
  8. कोयंबटूर अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्डा , कोयंबटूर , तमिलनाडु
  9. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , नई दिल्ली , दिल्ली
  10. डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ,डाबोलिम ,गोवा
  11. लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बोरदोलोई, गुवाहाटी ,असम
  12. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद (घियाल), तेलंगाना
  13. इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ,इंफाल ,मणिपुर
  14. जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ,जयपुर ,राजस्थान
  15. कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ,कन्नूर (कियाल), उत्तर प्रदेश
  16. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ,कोलकाता, पश्चिम बंगाल
  17. कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , कुशीनगर ,उत्तर प्रदेश
  18. चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ,लखनऊ ,उत्तर प्रदेश
  19. मंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ,मंगलुरु ,कर्नाटक
  20. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई ,महाराष्ट्र
  21. डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ,नागपुर ,महाराष्ट्र
  22. वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ,पोर्ट ब्लेयर ,अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह
  23. शिरडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ,शिरडी ,महाराष्ट्र
  24. शेख उल आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , श्रीनगर जम्मू और कश्मीर
  25. तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ,तिरुचिरापल्ली ,तमिलनाडु
  26. तिरुपति अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ,तिरुपति ,आंध्र प्रदेश
  27. त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ,तिरुवनंतपुरम ,केरल
  28. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ,वाराणसी ,उत्तर प्रदेश
  29. विजयवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ,विजयवाड़ा ,आंध्र प्रदेश

यह भी पढ़ें : ताजमहल के 22 कमरों का रहस्य क्या है ?

इनके अलावा अगर अंतराष्ट्रीय हवाई अ्ड्डों की बात करें, तो10 कस्टम हवाई अड्डे भी हैं.

  1. औरंगाबाद हवाई अड्डा , औरंगाबाद , महाराष्ट्र
  2. बागडोगरा हवाई अड्डा , बागडोगरा , पश्चिम बंगाल
  3. चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , चंडीगढ़
  4. बोधगया हवाई अड्डा , गया , बिहार
  5. देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट , इंदौर , मध्य प्रदेश
  6. मदुरै हवाई अड्डा , मदुरै , तमिलनाडु
  7. जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , पटना , बिहार
  8. पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा , पुणे , महाराष्ट्र
  9. सूरत हवाई अड्डा , सूरत , गुजरात
  10. विशाखापत्तनम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , विशाखापत्तनम , आंध्र प्रदेश

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.