गर्भवती महिलाओं को प्रेग्नेंट होने के बाद काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. उनकी एक गलती अनचाहे गर्भपात की वजह बन सकती है. शायद इसी वजह से लोग प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करने से परहेज करते हैं. कई लोग प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स को गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए खतरनाक मानते हैं. ज्यादातर लोग प्रेग्नेंसी के तीन महीने बाद पार्टनर के साथ सेक्स करना बंद कर देते हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक जैसे-जैसे प्रेगनेंसी पीरियड बढ़ती जाती है आपको सावधानियां बरतनी चाहिए। गर्भवास्था में महिलाओं का पेट चौथे या पांचवें महीने के बाद पेट का आकार बढ़ता है और ऐसी स्थिति में सेक्स सहज नहीं रहता और उसमें तकलीफ होने की संभावना बनी रहती है।
आपका शरीर आपके बच्चे को गर्भावस्था के दौरान हर तरह से सुरक्षित रखने में सक्षम है इसलिए आपका बच्चा सेक्स के दौरान भी सुरक्षित ही है। कुछ जानकारों के मुताबिक प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने से यह बच्चे के जन्म से पहले पैदा होने के खतरे को कम करता है। हालांकि कुछ मामलो में प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करना नुकसानदायक हो सकता है । प्रेगनेंसी के दौरान ब्लीडिंग होने,पेट में दर्द होने, गर्भाशय के कमजोर होने की स्थिति में सेक्स हर्गिज नहीं करना चाहिए।
प्रेग्नेंसी में कब नहीं करना चाहिए सेक्स?
- ब्लीडिंग बहुत ज्यादा होने की स्थिति में डॉक्टर सेक्स न करने की सलाह देते हैं. दूसरा, एमनॉयटिक फ्लूड के लीक होने पर बच्चे की जान को खतरा होता है. इस कंडीशन में भी सेक्स नहीं करना चाहिए.
- कमजोर गर्भ का मतलब आपके पेल्विक फ्लोर बच्चे और सेक्स को सपोर्ट करने में कारगर नहीं है. इसलिए सेक्स करने का इरादा बदल दें और तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं.
- अगर आपको पहले भी मिसकैरेज की समस्या हो चुकी है तो सेक्स करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें.
- अगर आपके गर्भ में जुड़वा या उससे ज्यादा (ट्विन और ट्रिपलेट्स) भ्रूण हैं तो इस स्थिति में सेक्स करने से प्रेग्नेंसी में कॉम्प्लीकेशंस आ सकते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. यह खबर इंटरनेट से ली गयी है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
नोट- अपने डॉक्टर से एक बार जरूर परामर्श कर लें.
यह भी पढ़े:अस्थमा रोगी कैसे कोरोना संक्रमण से बच सकते है?
साभार-zeenews.india.com