भारत में चली पहली ट्रेन ने कितना लंबा सफर तय किया था ? ( How long did the first train in India cover? )
वर्तमान समय आज आप जहां भी जाते हैं, ज्यादात्तर लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ट्रेन में यात्रा करना सुविधाजन भी होता है तथा सस्ता भी पड़ता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में ट्रेन की शुरूआत कब हुई थी. यह ट्रेन कहां से कहां तक चली थी. इसके साथ ही इस ट्रेन ने कितना लंबा सफर तय किया था. अगर आप भी इन सवालों का जवाब जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में इन्ही सवालों का जवाब जानते हैं.
भारत में चली पहली ट्रेन-
भारत में चलने वाली पहली ट्रेन की बात करें, तो यह 16 अप्रैल, 1853 को चली थी. उस समय भारत में अंग्रेजों का शासन होता था. काफी लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि फिर तो अंग्रेजों ने भारत के विकास पर भी ध्यान दिया है, वरना वो भारत में ट्रेन क्यों चलाते. इस पर इतिहासकारों की अलग अलग राय है. अंग्रेजों द्वारा लिखे इतिहास के अनुसार अंग्रेज भारतीयों का विकास करना चाहते थे. इसलिए ही ट्रेन की शुरूआत की गई. भारतीय राष्ट्रवादी इतिहासकारों का इस पर अलग मत है, उनका मानना है कि ट्रेन चलाने के पीछे का उनका मुख्य उद्देश्य भारत से कच्चा माल ले जाने तथा इंण्लैंड से तैयार माल भारत के सभी हिस्सों में पहुँचाने के उद्देश्य से ट्रेन की भारत में शुरूआत की गई थी.
पहली ट्रेन ने कितना लंबा सफर तय किया –
भारत में चली पहली रेल के द्वारा सफर तय करने की बात करें, तो इस पहली ट्रेन ने बोरी बंदर ( बांबे ) और ठाणे के बीच 34 किलोमीटर का सफर तय किया. इसके साथ ही एक रोचक जानकारी यह भी है कि इस ट्रेन में तीन इंजन लगे हुए थे. इन इंजनों के नाम साहिब, सुल्तान और सिंध था. यह ट्रेन दोपहर 3 बजकर 30 मीनट पर चली थी. इसके साथ ही इस ट्रेन को 21 तोपों की सलामी दी गई थी. इसने अपना पहला सफर 1 घंटा तथा 15 मीनट में पूरा किया.
यह भी पढ़ें: भारतीय ट्राइबल पार्टी का इतिहास क्या है ?
भारत के इतिहास में ट्रेन का विशेष महत्व रहा है. इतिहासकारों का ऐसा भी मानना है कि छुआ-छूत को कम करने में भी ट्रेन ने बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसका कारण यह है कि ट्रेन में सभी समुदाय, धर्म तथा जाति के लोग एक साथ सफर करते थे, जिस कारण उनके बीच दूरियां कम हुई.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.