इम्युनिटी टेस्ट कैसे होता है ? ( Immunity test kaise hota hai )
वर्तमान समय में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है. जिसमें कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रही है. हालांकि अभी के लिए अच्छी खबर यह है कि कोरोना वायरस की मृत्यु दर इतनी अधिक नहीं हैं. ज्यादात्तर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हो जाते हैं. कोरोना से बचाव में हमारे इम्युनिटी सिस्टम का बहुत बड़ा योगदान रहता है. जिसके कारण हम आसानी से कोरोना वायरस या अन्य बीमारियों से ठीक हो पाते हैं.
क्या होती है इम्युनिटी ?
इम्युनिटी को हम रोग प्रतिरोधक क्षमता के तौर पर भी जानते हैं. जब भी हमारे शरीर में कोई बीमारी या खतरनाक वायरस प्रवेश करता है, तो उससे बचाने के लिए अपने शरीर में प्रतिरोधक क्षमता होती है, जो उस बीमारी या खतरनाक वायरस से लड़ते हैं. अगर हमारी प्रतिरोधक क्षमता ताकतवर होती है,तो हम बीमारी से बच जाते हैं तथा अगर हमारी प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, तो हम इस बीमारी से संक्रमित हो जाते हैं.
कैसे होता है इम्युनिटी टेस्ट ?
किसी भी इंसान की इम्युनिटी का पता इस बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि वह व्यक्ति कितनी बार बीमार होता है. यदि कोई व्यक्ति बार – बार बीमार होता है तथा खांसी या जुखाम के अलावा अनेंक बीमारियां होती हैं, तो इसका सीधा संबंध हमारे इम्युनिटी सिस्टम से होता है. इसके अलावा वर्तमान समय में ब्लड़ टैस्ट के द्वारा भी इम्युनिटी सिस्टम के कमजोर होने या ताकतवर होने के बारे में जानकारी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस में फीवर कैसा होता है?
कोरोना महामारी में इम्युनिटी की इतनी चर्चा क्यों ?
कोरोना महामारी के समय इम्युनिटी को लेकर बहुत चर्चा देखने को मिल रही है. इसका सबसे बडा कारण यह है कि कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन सभी लोगों तक नहीं पहुँच पाई है. ऐसे में संक्रमित लोगों के लिए कोरोना के खिलाफ हार्ड इम्युनिटी सिस्टम भी एक हथियार की तरह काम करेगा. जिससे लोग गंभीर रूप से प्रभावित ना हो तथा जल्दी ठीक हो पाएं.