75 साल की उम्र में भी कैसे एक्टिव है अमिताभ

268

सदी के महानायक को जब भी दुनिया नें देखा तो, लोगों नें उन्हें कभी एंग्री यंग मैन, शंहशांह, बिग बी और महानायक के रुप में ही देखा है। अपने 50 साल के फ़िल्मी करियर में अमिताभ बच्चन नें कई उतार चढ़ाव देखे है। इन्हीं उतार चढ़ाव में अमिताभ की जान एक बार ख़तरे में पढ़ गई थी।

amitabh bachchan birthday special big b health problems and unknown fact 2 news4social -

कुली की शूटिंग में हुआ था एक्सीडेंट

एक बार अमिताभ जब कुली फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे, शूटिंग के दौरान अमिताभ घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान डॉक्टरों नें इलाज के दौरान उन्हें क्लीनिकली डेड घोषित कर दिया था। हर तरफ़ उनके फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे थे। दुआओं का नतीजा मिला भी बिग बी ठीक हुए और फिर से सिनेमाई पर्दे पर वापस आ गए। लेकिन फिर भी बिग बी आज की तारीख़ में एकदम एक्टिव और फिट है।

 

200 डोनर्स से मिला था खून

बताया जाता है की बहुत खून बहने के बाद अमिताभ बच्चन को 200 डोनर्स के जरिए 60 बोतल खून चढ़ाया गया था। इससे वह खतरे से बाहर आ गए थे लेकिन उसी दौरान उन्हें बीमारी नें घेर लिया था, जिसका पता उन्हें 18 साल बाद लगा।

अमिताभ नें बताया की जब उन्हें चोट लगी थी तो जिन डोनर्स नें उन्हें खून दिया था उन्ही में से एक डोनर्स को हेपेटाइटिस बी था। उसी के जरिए ये मेरे शरीर में प्रवेश कर गया था। सन 2000 तक मैं ठीक था, लेकिन उसके बाद एक मेडिकल चेकअप में मुझे हेपेटाइटिस बी की शिकायत हुई, और कहा गया की मेरा लिवर इंफेक्टेड है।

amitabh bachchan birthday special big b health problems and unknown fact 1 news4social -

5 प्रतिशत लीवर के सहारे जिंदा है अमिताभ बच्चन

आपको बता दें की अमिताभ बच्चन सिर्फ़ 25 प्रतिशत लीवर के सहारे ही जिंदा है। हेपेटाइटिस इंफेक्शन के कारण उनका 75 प्रतिशत लीवर ख़राब हो चुका है।

कुछ साल पहले उनकी एबडोमिनल सर्जरी भी हुई थी. साल 2005 में उनके पेट में तेज दर्द हुआ. तब अंदाजा लगाया गया कि ये गेस्ट्रो संबंधी समस्या है, लेकिन चेकअप में सामने आया कि उन्हें इंटेस्टाइन संबंधी समस्या है. डॉक्टरों का कहना था कि अगर इस समस्या का समय रहते उपाय न किया जाए, तो ये घातक साबित हो सकती है. इस बीमारी में छोटी और बड़ी आंत कमजोर हो जाती है और उसमें सूजन आ जाती है. बच्चन को इसका ऑपरेशन कराना पड़ा. इसके लिए वह दो महीने अस्पताल में रहे थे।