जहां दुनियाभर में कोरोना का केहर आतंक मचा रहा है। इसी बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया , जिसको सुनते ही आपके होश उड़ जाएंगे। आपको बताना चाहेंगे की अमेरिका के फ्लोरिडा में एक ऐसा मामला सामने आया है , जिसमें अमीबा का ऐसा घातक प्रभाव देखा गया है जिसका संक्रमण इंसानी दिमाग को नष्ट कर सकता है। इस घातक दिमाग को खाने वाले अमीबा का नाम “नेगलेरिया फाउलेरी’ रखा गया है।
खबरों के मुताबिक यह अमीबा मस्तिष्क में प्राइमरी एम्बेरिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस नाम के इंफेक्शन को उत्प्पन करता है। और उसी के साथ यह इंफेक्शन दिमाग की कोशिकाओं को नष्ट करने लगता है। डॉक्टर्स का यह भी कहना है की यह अमीबा बेहद खतरनाक है साथ ही यह बहुत आसानी से मनुष्य के दिमाग में दाखिल हो सकता है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस कर्फ्यू के दौरान मांसाहार का सेवन करना कितना सही है ?
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार नाइजलेरिया झील, नदी और तालाब के ताजे और गर्म पानी में पाया जाता है। साथ ही लोगो को यह सलाह भी दी गयी है की पानी पर उतरते वक्त जितना हो सके उतना सावधानी बरतने की जरूर है। फ्लोरिडा के हेल्थ विभाग के मुताबिक अमेरिका में 1967 से 2017 के बीच अमीबा से संक्रमित 143 मामले सामने आए हैं, जिनमें से सिर्फ चार की ही जान बच पाई थी। मार्च से अगस्त के बीच मौसम का तापमान ज्यादा होता है और तभी इसका खतरा बढ़ता जाता है।
इस घातक बीमारी को गंभीरता से लेने की जरूरत है। और थोड़ी से भी लापरवाहीे आपके लिए खतरनाक रूप ले सकती है। इस अमीबा का शरीर में दाखिल होने का मार्ग आमतौर पर नाक है। इससे बचने के लिए स्विमिंग को अवॉयड करना कारगर सिद्ध होगा। जहां देश अभी तक कोरोना के काल से उभर नहीं पाया , इस पर इस घातक अमीबा का अचानक दस्तक देना काफी ही मुसीबत पैदा कर सकता है।