Hooch Tragedy in Kaimur : बिहार में एक और जहरीली शराब कांड, कैमूर में 2 की मौत! प्रशासनिक पुष्टि नहीं

152
Hooch Tragedy in Kaimur : बिहार में एक और जहरीली शराब कांड, कैमूर में 2 की मौत! प्रशासनिक पुष्टि नहीं

Hooch Tragedy in Kaimur : बिहार में एक और जहरीली शराब कांड, कैमूर में 2 की मौत! प्रशासनिक पुष्टि नहीं

कैमूर : बिहार के कैमूर में जहरीली शराब ( Liquor Ban In Bihar ) पीने से 2 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि अभी तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार, कैमूर ( Kaimu News ) जिला के मुखरांव गांव के रहने वाले लोग होली के दिन बक्सर जिले के राजपुर थाना इलाके के ददुरा गांव में पार्टी मनाने के लिए गए थे, जहां पर शराब पीने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने प्रशासन को बिना बताए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

गौरतलब है कि बीते 19 तारीख की दोपहर कैमूर जिले के मुखराव गांव के रहने वाले ऋषि राम के द्वारा गांव के ही एक युवक की निजी ऑटो रिजर्व कर अपने पत्नी और बच्चे के साथ एक और साथी को लेकर बक्सर जिले के ददुरा में अपने ससुराल गए हुए थे। ससुराल पहुंचने के बाद ऋषि राम के रिश्तेदार ने स्वागत करने के लिए गांव से ही एक दुकान से शराब बोतल खरीदकर लाया, जहां रिश्तेदार के साथ ऋषि राम और दोनों युवकों ने शराब का सेवन किया।

Bihar News : मधेपुरा में 4 और भागलपुर में 3 लोगों की जहरीली शराब ने ली जान! होली के दिन अनहोनी से पसरा मातम

वहीं, पार्टी मनाने के बाद सभी लोग वापस कैमूर अपने गांव शाम सात बजे तक पहुंचे। इसी क्रम में 20 तारीख को भोर में करीब 2:30 बजे के आसपास तीनों की तबीयत खराब हो गई। अंधेरा काफी था इसलिए परिजन गांव के ही एक क्लिनिक में इलाज कराना शुरू कर दिया, जब तीनों की हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन आनन-फानन में 2 लोगों को कैमूर के मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल लेकर भागे जबकि एक युवक को बक्सर स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

नालंदा में तेजाब से युवक की हत्या: मृतक की पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, एक आरोपी गिरफ्तार

बक्सर हॉस्पिटल में भर्ती युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचने से पहले एक और युवक ने दम तोड़ दिया जबकि एक युवक का अनुमंडल अस्पताल में इलाज कर चिकित्सकों ने जान बचा लिया। मृतक दोनों युवक मुखराव गांव के रहने वाले अमरेंद्र राम व हरेंद्र राम, दोनों चचेरा भाई बताए जा रहे हैं। जबकि उसी गांव का निवासी ऋषि राम इलाज के बाद घर वापस आ गया। वहीं, घुरहू राम का इलाज बनारस में चल रहा है।

21000 रेड, 3000 अरेस्ट, फिर भी शराब पीकर क्यों मर रहे लोग… आखिर कौन है बिहार का ‘रक्तबीज’ राक्षस

क्या कहते हैं परिजन
घटना को लेकर मृतक युवक के पिता ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे पुत्र की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। बिहार में जब पूर्ण रूप से शराबबंदी है तो आखिरकार जहरीली शराब या फिर जहरीली पेय पदार्थ कैसे मिल रहा है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News