Honda Cars का बड़ा फैसला, 2040 के बाद बेचेगी सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां

82
Honda Cars का बड़ा फैसला, 2040 के बाद बेचेगी सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां


भारत ही नहीं, दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की मांग और निर्माण पर पूरा जोर दिया जा रहा है। इस बीच जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Honda Cars ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने फैसला लिया है कि होंडा 2040 के बाद सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करेगी। यानी कंपनी 2040 के बाद पारंपरिक ईंधन पर चलने वाले वाहनों को नहीं बेचेगी। यह घोषणा कंपनी के नए सीईओ तोशिहिरो मिबे (Toshihiro Mibe) ने की है। कंपनी की कमान संभालने के बाद यह उनकी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। 

माइब ने यह भी बताया कि आखिर कंपनी किस तरह इस टारगेट को हासिल करेगी। दरअसल, कंपनी सबसे पहले सभी प्रमुख बाजारों में बैटरी-इलेक्ट्रिक वाहनों और ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहनों (fuel cell electric vehicles) के अनुपात 2030 तक कुल बिक्री का 40% ले जाने की कोशिश करेगी। बाद में यह अनुपात 2035 तक 80 फीसदी किया जाएगा और 2040 आने तक कंपनी पारंपरिक ईंधन पर चलने वाले वाहनों की बिक्री बंद कर देगी। 

यह भी पढ़ें: Tesla की ड्राइवरलेस कार की सेफ़्टी और तकनीक पर उठें सवाल! सड़क हादसे में दो की मौत, जानें पूरा मामला

पिछले साल आई पहली इलेक्ट्रिक कार

बता दें कि होंडा ने पिछले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Honda e लॉन्च की थी। यह एक छोटा, कॉम्पैक्ट मॉडल है, जो पूरी तरह से सिटी ड्राइविंग के लिए बनाई गई है। फुल चार्ज होकर यह कार केवल 280 किलोमीटर तक चल जाती है। इस हफ्ते की शुरुआत में, होंडा ई को वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: आ रही है सबसे सस्ती माइक्रो SUV, दमदार फीचर्स के साथ कीमत होगी 5 लाख रुपये से कम

होंडा ने हाल ही में शंघाई ऑटो शो में SUV e: प्रोटोटाइप को भी पेश किया है। यह उन 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से पहली है जिन्हें कंपनी ने अगले पांच सालों में चीन में लॉन्च करने की योजना बनाई है। चार-पहिया वाहनों के अलावा, होंडा अपनी दोपहिया वाहनों को भी इलेक्ट्रिक बनाने पर काम कर रही है। कंपनी का टारगेट अगले तीन सालों में तीन नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने का भी है।



Source link