Holi special trains: अब भी आप जा सकते हैं रंग वाली होली खेलने अपने घर, इस रूट पर चली होली स्पेशल ट्रेन

156
Holi special trains: अब भी आप जा सकते हैं रंग वाली होली खेलने अपने घर, इस रूट पर चली होली स्पेशल ट्रेन

Holi special trains: अब भी आप जा सकते हैं रंग वाली होली खेलने अपने घर, इस रूट पर चली होली स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली: देशभर में आज होली (Holi) का त्योहार मनाया जा रहा है और कल यानी शुक्रवार को धूलंडी (Dhulandi) मनाई जाएगी। अगर आप दिल्ली में हैं और रंग वाली होली मनाने के लिए अपने घर जाना चाहते हैं, तो एक बार होली स्पेशल ट्रेनों (Holi special trains) की लिस्ट जरूर चेक कर लें। रेलवे द्वारा देशभर में कई रूट्स पर होली स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। आप दिल्ली में नौकरी कर रहे हैं और टिकट ना मिलने के चलते पटना या बरौनी में स्थित अपने घर नहीं जा पा रहे हैं, तो आपके लिए एक और मौका है। आप अब भी अपने घर जाकर रंग वाली होली मना सकते हैं। रेलवे दिल्‍ली से बरौनी/ पटना के लिए गुरुवार शाम अनारक्षित होली स्‍पेशल रेलगाड़ी चला रही है। आप इस ट्रेन में अपना टिकट कंफर्म करवा सकते हैं और अपने परिजनों के साथ होली खेल सकते हैं।

रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि होली पर्व के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे होली स्पेशल रेलगाड़ियां चला रहा है। रेलवे ने बताया कि 17.03.22, गुरुवार को शाम 07.30 बजे दिल्‍ली जं. से बरौनी /पटना के लिए एक अनारक्षित होली स्‍पेशल रेलगाड़ी चलाई जा रही है।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रेलवे ने बताया कि ट्रेन नंबर 04046 दिल्‍ली जं. – बरौनी अनारक्षित होली स्‍पेशल रेलगाड़ी (Delhi-Barauni Unreserved Holi Special Train) आज दिनांक 17.03.22 को शाम 07.30 बजे दिल्‍ली जं. से रवाना होकर अगले दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे बरौनी पहुंचेगी। रास्ते में यह होली स्‍पेशल रेलगाड़ी गाजियाबाद, अलीगढ़ जं., कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जं., बक्‍सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर तथा मोकामा स्‍टेशनों पर ठहरेगी।
Holi Special Trains: रेलवे ने इन रूट्स पर भी चलाई होली स्पेशल ट्रेनें, घर जा रहे हैं तो देख लें लिस्ट
पटना के रुट पर एक ट्रेन यह भी
पटना के लिए और भी कई रेलगाड़ियां रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं। ट्रेन नंबर 04072 आनन्‍द विहार टर्मिनल-पटना आरक्षित सुपर फास्‍ट (Anand Vihar Terminal-Patna Super Fast) त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 16.03.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 01.25 बजे रवाना हुई और अगले दिन सुबह 05.30 बजे पटना पहुंची। वापसी में ट्रेन नंबर 04071 पटना-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित सुपरफास्‍ट त्‍योहार स्‍पेशल दिनांक 17.03.2022 को पटना से सुबह 07.15 बजे रवाना हुई है। यह अगले दिन मध्‍यरात्रि 00.45 बजे आनन्‍द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। रास्ते में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पं. दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर तथा आरा स्‍टेशनों पर ठहर रही है।

Jamshedpur Top 5 News : होली स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी, क्या है शिड्यूल, देखिए जमशेदपुर की 5 बड़ी खबरें

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News