होली 2021: होलिका दहन का शुभ मुहूर्त क्या है ?

507
होलिका दहन
होलिका दहन

होली का त्योहार बड़े स्तर पर हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. जिसमें शाम को होलिका दहन किया जाता है. अगले दिन दुल्हंड़ी का त्योहार मनाया जाता है. किसी भी त्योहार का अपना विशेष महत्व होता है. लेकिन यदि हम त्योहार को शुभ मुहूर्त के अनुसार मनाते हैं, तो उस त्योहार का महत्व बहुत बढ़ जाता है. अभी 2021 में होली का त्योहार है. जिसमें शाम के समय होलिका दहन किया जाता है.

होलिका दहन

2021 में 28 मार्च की शाम को होलिका दहन किया जाएगा. इस बार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम साढ़े 6 बजे से लेकर रात को साढ़े 8 बजे तक किया जा सकता है. इसके बाद चौघड़िया में शुभ, लाभ व अमृत के दौरान भी होलिका दहन किया जा सकता है. होली दहन की रात को दीपावली व शिवरात्रि की तरह महारात्रि की श्रेणी में शामिल किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि होलिका की राख को मस्तक पर लगाने से ऐसा करने शारीरिक कष्ट दूर होते हैं.

होलिका दहन

होली के त्योहार का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यह आपसी मेल-जौल बढ़ाने का प्रतीक है. इस दिन हम एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं तथा आपसी मनमुटाव को खत्म करते हैं. जिससे मिलकर काम करने की भावना को बढ़ावा मिलता है.

यह भी पढ़ें: होली के त्योहार के पीछे के वैज्ञानिक कारण क्या हैं ?

होली के त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर भी देखा जाता है, क्योंकि इसमें होलिका जो की भक्त पहलाद की बुआ थी. वो पहलाद को मारने के लिए उसको अपनी गोद में लेकर आग में बैठी थी. उसको वरदान प्राप्त था कि वह आग में नहीं जलेगी. लेकिन ऐसा बताया जाता है कि ऐसा चमत्कार हुआ कि भक्त पहलाद बच जाता है तथा होलिक जो पहलाद की बुआ थी वो आग में जल जाती है. इसी कारण बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर भी इस त्योहार को देखा जाता है.