Hockey World Cup: जर्मनी और नीदरलैंड भी हॉकी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, जानिए अंतिम-4 का शेड्यूल

52
Hockey World Cup: जर्मनी और नीदरलैंड भी हॉकी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, जानिए अंतिम-4 का शेड्यूल


Hockey World Cup: जर्मनी और नीदरलैंड भी हॉकी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, जानिए अंतिम-4 का शेड्यूल

भुवनेश्वर: जर्मनी ने एफआईएच पुरुष विश्व कप मैच के अंतिम दो मिनट में दो गोल कर पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंग्लैंड पर पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही नीदरलैंड की टीम भी दक्षिण कोरिया पर जीत से उसके साथ अंतिम चार में पहुंच गयी। इंग्लैंड की टीम 58वें मिनट तक 2-0 से आगे चल रही थी लेकिन जर्मनी के कप्तान मैट्स ग्रामबुश और उनके छोटे भाई टॉम ने एक मिनट के अंतर पर गोल दागकर ‘रोमांचक’ क्वार्टरफाइनल मैच में हार की कगार से वापसी कर जीत हासिल की।

सेमीफाइनल का शेड्यूल

जर्मनी की टीम पूल बी में दूसरे स्थान पर रही थी और उसने क्रॉसओवर मैच में फ्रांस को 5-1 से मात दी थी। अब सेमीफाइनल में शुक्रवार (27 जनवरी) को उसका सामना तीन बार की चैम्पियन और पिछले चरण की कांस्य पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया से होगा। दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच में पिछले दो चरण की उपविजेता नीदरलैंड ने दक्षिण कोरिया को 5-1 से हराकर शुक्रवार को होने वाले अंतिम चार मुकाबले में जगह बनायी जिसमें उसकी टक्कर बेल्जियम से होगी। दूसरा सेमीफाइनल भी 27 जनवरी को ही होगा।

जर्मनी की यादगार वापसी

कलिंग स्टेडियम में दर्शकों को पूरी उम्मीद थी कि इग्लैंड मैच आसानी से जीत लेगा क्योंकि उसने जाचारी वालेस (12वें मिनट) और लियाम एनसेल (33वें मिनट) के गोल से 2-0 की बढ़त बनायी हुई थी। लेकिन जर्मनी ने 58वें और 59वें मिनट में मैट्स और टॉम बंधुओं के गोल से वापसी की। इससे तुरंत पहले क्रिस्टोफर रूहर ने 57वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक का मौका गंवा दिया था। पर 1-2 से पिछड़ रही जर्मनी को मैच खत्म होने से एक मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक मिला और मैट्स ने अपने छोटे भाई टॉम को मौका दिया जिन्होंने कोई गलती नहीं कर मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंचाया।

निकलस वेलेन, हानेस मुलर, प्रिंज थिस और क्रिस्टोफर रूहर ने शूटआउट में जर्मनी के लिये गोल दागे। इंग्लैंड के लिये जेम्स एलबरी, जाचारी वालेस और फिल रोपर ही गोल कर सके जबकि डेविड गुडफील्ड चूक गये। दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच में नीदरलैंड की ओर से कोएन बिजेन ने 27वें और 31वें मिनट में दो गोल किये जबकि जस्टेन ब्लोक (36वें), स्टेजिन वान हेजिनिंगजेन (50वें) और टेयून बेंस (58वें) ने टीम के लिये अन्य गोल दागे। दक्षिण कोरिया के लिये सांत्वना गोल इनवू सियो ने 51वें मिनट में किया।

Hockey World cup 2023: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड से हारा भारत, विश्व कप में थम गया सफरHockey World cup 2023: क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार एंट्री, साउथ अफ्रीका को 9-2 से रौंदाHockey World Cup: मैच है या मजाक! मैदान पर उतारे 12 खिलाड़ी, मैच खत्म होने पर मचा बवाल



Source link