‘HO-HO’ की जगह अब चलेंगी स्पेशल टूर कराने वाली बसें, आप चुन सकेंगे अपनी पसंद के टूर
गाइडेड टूर कराने वाली सेवा
इस नई बस सेवा की खास बात यह होगी कि यह एक गाइडेड टूर कराने वाली बस सेवा होगी, जिसमें लोग अपनी पसंद के अनुरूप टूर का चयन कर सकेंगे। अगर किसी को शॉपिंग करना ज्यादा पसंद है, तो वह शॉपिंग टूर पर जा सकता है और खान मार्केट, सरोजिनी नगर और साकेत या वसंत कुंज के मॉल्स से शॉपिंग कर सकता है। वहीं अगर किसी को दिल्ली की ऐतिहासिक जगहों को देखना है, तो वह हिस्टोरिकल मॉन्युमेंट्स के टूर को चुन सकता है। दिल्ली में कई शानदार म्यूजियम भी हैं, जहां काफी टूरिस्ट जाना पसंद करते हैं। इसे देखते हुए एक म्यूजियम टूर भी रखा जाएगा। एक टूर दिल्ली के बड़े पार्कों और गार्डन्स की सैर करने के लिए होगा, तो वहीं दिल्ली के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सैर करने के लिए स्पीरिचुअल टूर भी कराया जाएगा। दिल्ली की कई प्रमुख इमारतों पर अब अंधेरा होने के बाद काफी सुंदर लाइटिंग की जाने लगी है। इन जगहों को देखने के लिए एक स्पेशल ईवनिंग टूर कराने की भी योजना है, जिसके तहत लोगों को इंडिया गेट, नैशनल वॉर मेमोरियल, कुतुब मीनार और सफदरजंग टोंब और लाल किला जैसी जगहों पर ले जाया जाएगा, जहां लोग लाइट एंड साउंड शो का भी लुत्फ उठा सकेंगे।
चुन सकेंगे अपनी पसंद के टूर
दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि अप्रैल या मई से ये टूर शुरू कर दिए जाएंगे। शुरुआत में ऐसे 5-6 अलग अलग प्रकार के गाइडेड टूर कराने की योजना है। आगे चलकर लोगों की डिमांड और फीडबैक को देखते हुए नए टूर भी जोड़े जा सकते हैं। टूरिस्टों के लिए ये नई सेवा डीटीसी के सहयोग से शुरू की जाएगी। इसके लिए जल्द ही डीटीसी और टूरिज़म डिपार्टमेंट के बीच एक एमओयू भी साइन होने वाला है। इसके तहत डीटीसी अपनी 6 नई इलेक्ट्रिक बसें मुहैया कराएंगी। मेट्रो के रूटों की तरह हर टूर की एक अलग कलर कोडिंग होगी और उसी के अनुरूप बसों के बाहरी हिस्से पर टूर की थीम पर केंद्रित सुंदर रैपिंग की जाएगी। बस में एक टूर गाइड और टूर एस्कॉर्ट भी मौजूद रहेंगे, जो लोगों को अलग-अलग जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उनकी खूबियों के बारे में बताएंगे। टूर की बुकिंग दिल्ली टूरिज़म की वेबसाइट पर ऑनलाइन तरीके से की जा सकेगी। इसके अलावा देखो मेरी दिल्ली ऐप और डीटीटीडीसी के इन्फॉर्मेशन काउंटरों से भी बुकिंग की जा सकेगी। सभी तरह के टूर कनॉट प्लेस में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित दिल्ली टूरिज़म के सेंट्रल रिजर्वेशन ऑफिस से शुरू होंगे और दिनभर लोगों को घुमाने के बाद देर शाम को सेंट्रल या नई दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर खत्म होंगे। अभी टिकट के दाम तो तय नहीं हुए हैं, लेकिन ये 300 से 600 रुपये के बीच हो सकते हैं। यह एक तरह का सिंगल डे टूर होगा, जिसमें बसें अलग-अलग जगहों पर रुकती हुई जाएंगी और किसी अच्छी जगह पर लंच ब्रेक भी होगा।