Hit & Run Case: आगे-पीछे की लाइटों से पहचानी कार, हिट एंड रन केस के आरोपियों को ऐसे ढूंढ निकाला पुलिस ने h3>
विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः हिट एंड रन के एक मामले में डिफेंस कॉलोनी थाना इलाके में एक बस स्टॉप पर खड़े 70 साल के बुजुर्ग को कार ने टक्कर मार दी। बुजुर्ग सड़क से उछलकर फुटपाथ पर जाकर गिरे। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। कार चला रहा आरोपी मौके से फरार हो गया। इस मामले में साउथ दिल्ली पुलिस ने सबसे पहले कार की हेड एंड टेल लाइटों के डिजाइनों के आधार पर कार की पहचान की। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। पता लगा कि कार चलाने वाले के साथ एक और शख्स बैठा था। पुलिस ने उसे भी वारदात छिपाने के आरोप में पकड़ा। जिले की एएटीएस टीम ने इनके पास से वारदात में शामिल स्कोडा कार भी जब्त कर ली है।
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गर्वित सिंघल (28) और रौनक जैन (28) हैं। दोनों मॉडल टाउन फेज-3 के रहने वाले हैं और दोस्त हैं। कार गर्वित चला रहा था। यह आर्किटेक्ट है और मॉडल टाउन में इसका एक डिपार्टमेंटल स्टोर है। रौनक सदर बाजार में बिजनेस करता है। हादसे में मारे जाने वाले 70 साल के बुजुर्ग का नाम बलदेव सिंह है। ये अपनी पत्नी के साथ लाजपत नगर इलाके में रहते थे। इनकी शादीशुदा बेटी साकेत में रहती हैं। वे अक्सर घर से बस में सवार होकर कश्मीरी गेट इलाके में स्थित अपने दोस्तों से मिलने जाते थे। हादसे वाली सुबह भी वे घर से अपनी पत्नी से यही कहकर निकले थे कि वह कश्मीरी गेट दोस्तों के पास जा रहे हैं। उनकी जेब से डीटीसी का पास भी मिला। लेकिन रास्ते में उनके साथ यह हादसा हो गया।
2 साल की बच्ची घर से कैसे निकली पता नहीं चला, दिल्ली के रोहिणी में कार से दबकर मौत
घटना 9 अक्टूबर की सुबह की है। पुलिस को इस मामले में सुबह 7:36 बजे पीसीआर कॉल मिली थी। जिसमें पुलिस को बताया गया था कि पेट्रोल पंप के पास लाजपत नगर सर्विस रोड के फुटपाथ पर कोई बुजुर्ग गंभीर हालत में पड़े हैं। एम्स टॉमा सेंटर ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जहां बुजुर्ग मिले। वह इलाका डिफेंस कॉलोनी थाने में आता है। शुरुआत में पुलिस को लगा कि कहीं यह मामला हत्या का ना हो। जिसमें हत्यारे ने इनका शव यहां फेंक दिया हो। घटना से दूर एक सीसीटीवी कैमरे में धुंधली सी एक कार की इमेज दिखाई दी। जिसमें तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बारिश के भरे पानी को चीरते हुए बुजुर्ग को टक्कर मारते दिखाई दी।
Hari Nagar Murder: हरि नगर में सो रहे मां-बाप पर पेचकस और हथौड़े से हमला, पिता की मौत, मां गंभीर
इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की। लेकिन पुलिस को गाड़ी का नंबर पता नहीं लग पा रहा था। हालांकि, हादसे में कार की विंड स्क्रीन भी टूट गई थी। कई सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद पुलिस को कार की आगे-पीछे की कुछ तस्वीरें मिली। लेकिन नंबर अभी भी साफ नहीं था। पुलिस ने कार के आगे-पीछे की लाइटों के डिजाइन और अन्य तकनीकी मदद से कार की पहचान की।
पुलिस आरोपियों के घर मॉडल टाउन जा पहुंची। वहां आरोपी नहीं मिला। लेकिन लगातार छापेमारी करने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उस दिन सुबह-सुबह वह मूलचंद से परांठे खाकर घर जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार का पंचर भी हुआ था। बाद में घर जाते वक्त उनसे यह हादसा हो गया। घटना के बाद वह डर गए थे। घर जाकर एक जगह कार को ढककर छिपा दिया था। लेकिन वह पकड़े गए।
दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News