Himachal Khalistani Flag: हिमाचल विधानसभा के मेन गेट और चारदीवारी पर खालिस्तान के झंडे, SFJ के पन्नू ने दी थी धमकी

156
Himachal Khalistani Flag: हिमाचल विधानसभा के मेन गेट और चारदीवारी पर खालिस्तान के झंडे, SFJ के पन्नू ने दी थी धमकी

Himachal Khalistani Flag: हिमाचल विधानसभा के मेन गेट और चारदीवारी पर खालिस्तान के झंडे, SFJ के पन्नू ने दी थी धमकी

शिमला/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के मुख्य गेट पर खालिस्तान समर्थक झंडे (Khalistan) दिखने से हड़कंप मच गया। धर्मशाला में स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी प्रशासन को दी, इसके बाद झंडे को हटाने की कार्रवाई की गई। बताते चलें कि सिख फॉर जस्टिस संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिमाचल के सीएम को खत लिखते हुए खालिस्तानी झंडे लगाने की धमकी दी थी। पन्नू ने खत में धमकी देते हुए कहा था कि वह शिमला में जरनैल सिंह भिंडरावाले और खालिस्तान का झंडा फहराएगा।

पुलिस ने फौरन हटवाए खालिस्तानी झंडे
धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा के मेन गेट के साथ ही चारदीवारी पर भी खालिस्तानी झंडे लगाने की घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को खालिस्तानी झंडों के लगे होने की जानकारी दी। कांगड़ा के एसपी कुशल शर्मा ने इस मामले पर कहा कि यह घटना देर रात या बड़े सवेरे घटी है। पुलिस ने फौरन विधानसभा गेट से खालिस्तानी झंडे हटवा दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि यह किसी पंजाब से आए यात्री की हरकत हो सकती है। हम आज इस घटना के सिलसिले में केस दर्ज कर रहे हैं।

देश मेरी चेतावनी को याद रखे। पंजाब के वक़्त कहा था, उसकी अब इस दूसरे प्रदेश पर नज़र है। मैंने पहले भी चेताया था, फिर कह रहा हूं।

कुमार विश्वास

हम मामले के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश ओपन प्लेसेज ऐक्ट 1985 की उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा। यह हमारे लिए एक तरह से सजग करने और ज्यादा अलर्ट रहकर काम करने वाली घटना है।

शिल्पी बिआक्टा, एसडीएम धर्मशाला

सिख फॉर जस्टिस ने 29 मार्च को ही दी थी धमकी
सिख फॉर जस्टिस ने 29 मार्च को ही खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी दी थी लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण वह नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया था। बताया जा रहा है कि हिमाचल में भिंडरावाले और खालिस्तान समर्थित झंडों पर बैन की वजह से पन्नू भड़का हुआ है। दरअसल पंजाब का पड़ोसी राज्य होने की वजह से भी हिमाचल में खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं। पंजाब और हरियाणा में आतंकी मॉड्यूल के पकड़े जाने से भी चौकसी बढ़ी हुई है। हाल ही में करनाल में बब्बर खालसा के चार संदिग्ध आतंकी पकड़े गए थे। उनके पास से हथियारों का जखीरा जब्त हुआ था।

घटना देर रात या बड़े सवेरे घटी है। पुलिस ने फौरन विधानसभा गेट से खालिस्तानी झंडे हटवा दिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह किसी पंजाब से आए यात्री की हरकत हो सकती है।

कुशल शर्मा, एसपी कांगड़ा

हिमाचल को मुस्तैद रहने की जरूरत: जयराम ठाकुर
हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि पड़ोसी राज्यों में आतंकी मॉड्यूल्स का सक्रिय होना और चिंताजनक है। सीएम ठाकुर ने कहा था कि पंजाब, हरियाणा के साथ ही जम्मू- कश्मीर में भी आतंकी घटनाओं को देखते हुए हिमाचल को मुस्तैद रहने की जरूरत है। वहीं ताजा मामला सामने आने के बाद प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद किया गया है।



Source link