जी हाँ, हमारी रिसर्च के बाद हम कुछ ऐसी फिल्में आपके सामने लेकर आये है जिन फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर अपनी जीत का परचम लहराया.
सबसे पहली फिल्म ‘दंगल’ जिसने सबसे अधिक कमाई कर बॉलीवुड पर छाप छोड़ दी है. कुश्ती पर बनी यह फिल्म गीता फोगट की रियल लाइफ पर बेस्ड थी. आमिर खान ने दोनों बेटियों यानि गीता और बबिता के पिता (महावीर सिंह फोगट) का अभिनय कर खूब लोगो का दिल जीता. इस फिल्म का नाम सुनते ही दलेर मेहँदी की दमदार आवाज़ के साथ एक ही गाना याद आता है ‘सूरज तेरा चढ़ता ढलता, गर्दिश में करते है तारें, दंगल दंगल’
वहीँ दूसरे नंबर पर आती है दक्षिण भारत की फिल्म बाहुबली 2. बाहुबली 2 एक ऐसी फिल्म है जिसमे पहली फिल्म बाहुबली का कन्क्लूज़न दिखाया गया. फिल्म बेहद ही खूबसूरत तरीके से लिखी गयी थी. बेशक बाहुबली 2 को बनने में 5 साल लगे हो लेकिन फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स ने फिल्म को एक नायाब जीत दी. दर्शको को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई और इस फिल्म ने पूरे देश में खूब कमाई की.
फिर आती है एक बार फिर आमिर खान की फिल्म पीके. जी हाँ, मिस्टर प्रोफेक्शनिस्ट साल में बेशक एक hi काम करें लेकिन काम ऐसा करते है कि लोगो के मूह से खुद ही ‘वाह-वाह’ निकल जाती है. पीके एक ऐसी फिल्म थी जिसमे यह दिखाया गया था कि कैसे धर्म के नाम पर कुछ ढोंगी लोगो को गुमराह करते है. फिल्म का कांसेप्ट इतना क्लियर और अच्छा था कि फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर खूब धूम मचाई.
अगली फिल्म आती है बाहुबली-1. पहली बार दक्षिण कि फिल्म में इतने स्पेशल इफेक्ट्स तैयार किये गए. फिल्म की कहानी को बहुत ही बारीकी से लिखा गया था. लेकिन इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
अब आती है बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’. सलमान खान की यह फिल्म उनके फैंस के दिलों में हमेशा अमर रहेगी. फिल्म की कहानी बहुत ही साधारण थी लेकिन फिल्म में मुन्नी यानि हर्षाली मल्होत्रा की एक्टिंग ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया. फिल्म में भाईजान का अभिनय भी कुछ कम नहीं था. सीधा सा लड़का बन भाईजान ने मुन्नी को अपने घर यानि पाकिस्तान पंहुचा ही दिया था. कबीर खान ने फिल्म को डायरेक्ट किया था.
फिर आती है धूम 3. धूम 3 ने बॉक्सऑफिस पर उम्दा काम किया. बेशक फिल्म में उतना खासा जोश नहीं था जितना धूम 1 में था. लेकिन फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर खूब जमकर कमाई की.
फिर पर्दे पर छाई सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’. फिल्म की कहानी कुश्ती की थी और फिल्म में सलमान और अनुष्का शर्मा ने काफी अच्छा काम किया. फिल्म क्रिटिक ने भी फिल्म को अच्छी रेटिंग दी और फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर छक्के छुड़ा दिए.
इस लिस्ट में एक और दक्षिण की फिल्म शामिल होती है कबाली. रजनीकांत की फिल्म ने भी बॉक्सऑफिस पर खूब कमाया. रजनीकांत वैसे ही सबके हीरो हैं फिल्में भी कुछ ही करते है लेकिन बेहद उम्दा करते है.
प्रेम रतन धन पायो सलमान खान की इस फिल्म की कहानी में ज़्यादा कुछ नहीं था, लेकिन सल्लू भाई के फैंस तो एकदम ही सच्चे फैंस है. फिल्म की कलेक्शन ने दूसरी फिल्मों को हिला कर रख दिया था.
शाहरुख़ खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने भी बॉक्सऑफिस पर उम्दा काम किया. हालाँकि, फिल्म में दीपिका पादुकोणे अपने दक्षिणी अक्सेन्ट की वजह से फिल्म में छायी रही. फिल्म की कुछ रोचक सीन आपको गुदगुदा देंगे.
तो यह थी बॉलीवुड की ऐसी फिल्में जिन्होंने बॉक्सऑफिस पर जमकर कमाई की.