UPSC CDS (I) 2019 परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

383

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग कंबाइंड डिफेन्स सर्विस (CDS) I परीक्षा 2019 के लिए अधिसूचना 31 अक्टूबर 2018 को जारी कर दी गई है. जो भी उम्मीदवार कंबाइंड डिफेन्स सर्विस (CDS) I परीक्षा 2019 के लिए आवेदन करना चाहता है वह संघ लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

418 रिक्त पदों पर योग्य प्रत्याशी का चयन किया जाएगा

मीडिया में आई रिपोर्ट्स एक मुताबिक, कंबाइंड डिफेन्स सर्विस (CDS) I परीक्षा 2019 के द्वारा नेवी, एयर फोर्स, आर्मी एवं ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में कमीशंड ऑफिसर्स के लिए कुल 418 रिक्त पदों पर योग्य प्रत्याशी का चयन किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन देशभर के निम्न केन्द्रों पर 3 फरवरी 2019 को किया जाएगा.

किसी आयु के उम्मीदवार कर सकते है आवेदन

जो प्रत्याशी 20 से 24 वर्ष के बीच है वो सभी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है. इसके लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.

क्या है डेट

आज यानी 31 अक्टूबर 2018 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है. आप ऑनलाइन भी जाकर आवेदन कर सकते है इसके लिए 26 नवंबर 2018 लास्ट तारीख है. इस पद के लिए परीक्षा 3 फरवरी 2018 को होगी.

पदों का विवरण

संघ लोक सेवा आयोग कंबाइंड डिफेन्स सर्विस (CDS) I के लिए कुल 418 पद निकले गए है.

क्या है योग्यता

I.M.A एवं ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमिक के आवेदन के लिए प्रत्याशी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की हो. इंडियन नेवल एकेडमी के आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: बीएचईएल में निकली ग्रेजुएट के लिए नौकरी, जानिए कैसे करें आवेदन