Heavy rain in Sri Lanka, 6 killed | श्रीलंका में तेज हवा के साथ भारी बारिश, 6 लोगों की हुई मौत – Bhaskar Hindi

94
Heavy rain in Sri Lanka, 6 killed | श्रीलंका में तेज हवा के साथ भारी बारिश, 6 लोगों की हुई मौत – Bhaskar Hindi



News, कोलंबो। श्रीलंका में सप्ताहांत से भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण छह लोगों की मौत हो गई। तेज हवाओं के कारण द्वीप राष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डीएमसी ने कहा कि 13 जिले भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं, जिससे 891 लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया गया है। डीएमसी ने कहा कि राजधानी कोलंबो के कुछ इलाकों सहित 10 जिलों में भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की गई है।

मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में देश के कई क्षेत्रों में और बारिश होने की संभावना है और लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है क्योंकि इससे निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है। श्रीलंका की नौसेना ने कहा कि उसने मौसम संबंधी आपदा की स्थिति में खोज और बचाव कार्यो के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत दल तैनात किए हैं।

(आईएएनएस)