Heavy Rain In Maharashtra: महाराष्ट्र में बारिश से हाहाकार, सेना-NDRF तैनात, मोदी का उद्धव को फोन- हर संभव मदद को हैं तैयार

288
Heavy Rain In Maharashtra: महाराष्ट्र में बारिश से हाहाकार, सेना-NDRF तैनात, मोदी का उद्धव को फोन- हर संभव मदद को हैं तैयार


Heavy Rain In Maharashtra: महाराष्ट्र में बारिश से हाहाकार, सेना-NDRF तैनात, मोदी का उद्धव को फोन- हर संभव मदद को हैं तैयार

मुंबई/नई द‍िल्‍ली
पश्चिमी और तटीय महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। अलग-अलग शहरों में फंसे हजारों लोगों को निकालने के लिए बचाव दल तैनात किए गए हैं। तेज बारिश के चलते रायगड और रत्नागिरी जिले में बाढ़ आ गई है। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए गुरुवार की रात सेना और नौसेना को उतारा गया है। यह फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में आए संकट को लेकर सीएम उद्धव के साथ चर्चा की और उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में भारी बारिश के कारण एक नदी में आए उफान से कोंकण रेलवे ने रेल सेवाएं स्थगित कर दीं। इससे करीब छह हजार यात्री फंस गए।

महाराष्ट्र में भारी बारिश, भारी नुकसान, NDRF तैनात
ठाणे और पालघर जिले में बुधवार रात हुई तेज बारिश गुरुवार सुबह भी जारी रही। भीषण बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया, कुछ स्थानों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं और कुछ गांव पूरी तरह डूब गए। अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरफ के दलों को फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए तैनात किया गया है। कसारा के पास उंबरमाली स्टेशन पर रेल की पटरियां और प्लेटफॉर्म तक पानी भर गया है। घाट खंड में पत्थर गिरने की घटनाएं भी हुईं। अधिकारियों ने कहा, ट्रेन सेवाएं फिलहाल निलंबत हैं। पत्थरों को हटाने का काम जारी है।

महाराष्ट्र के रत्नागिरी की नदियां उफान पर, पानी में डूबे शहर

सहापुर तालुका के कुछ गांव डूबे
तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) नीलिमा सूर्यवंशी ने बताया कि भारी बारिश के कारण ठाणे के साहापुर तालुका के सपगांव में एक पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साहापुर में मोदक सागर बांध में गुरुवार तड़के तीन बजकर 24 मिनट पर पानी क्षमता से अधिक हो गया, जिसके बाद पानी कम करने के लिए दो द्वार खोले गए। सहापुर तालुका के कुछ गांव डूब गए हैं। ठाणे के भिवंडी तालुका में कई लोग पड़घा, कावड़, गणेश नगर और खैरपाड़ा में पानी भर जाने की वजह से फंस गए थे, जिन्हें एनडीआरएफ की मदद से निकाला गया।


बाढ़ग्रस्त रायगड-रत्नागिरी में सेना-नौसेना को उतारा गया
तेज बारिश के चलते रायगड और रत्नागिरी जिले में बाढ़ आ गई है। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए गुरुवार की रात सेना और नौसेना को उतारा गया है। यह फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया। मुख्यमंत्री लगातार अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा कर रहे हैं और उचित दिशा निर्देश दे रहे हैं। तेज बारिश के चलते कोंकण, रायगड, रत्नागिरी, पालघर और ठाणे जिलों के कुछ इलाकों में बाढ़ स्थिति खराब है। रायगड, रत्नागिरी और कोल्हापुर जिलों में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी दी है कि सरकार की ओर से बाढ़ की स्थिति में मदद और बचाव के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं। पुणे मंडल में संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सतारा, सांगली और कोल्हापुर जिलों में भी एनडीआरएफ की इकाइयों को तैनात किया जा रहा है। कोल्हापुर जिले में भी तेज बारिश शुरू हो गई है और जिले की अधिकांश नदियां चेतावनी के स्तर को पार कर चुकी हैं। बाढ़ राहत के लिए जिले में एनडीआरएफ की 2 यूनिट तैनात की गई हैं।

ठाणे के घोडबंदर रोड पर लगा भारी ट्रैफिक जाम

नदियां और जलस्तर
रत्नागिरी जिले में जगबुडी नदी का खतरे का स्तर 7 मीटर है और फिलहाल यह 9 मीटर पर बह रही है। वशिष्ठ नदी का खतरे का स्तर 7 मीटर है और यह 7.8 मीटर पर बह रही है। कजली नदी खतरे के निशान 1.74 मीटर से ऊपर बह रही है और कोडावली, शास्त्री और बावंडी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। रायगड जिले में कुंडलिका नदी खतरे के निशान पर बह रही है और अंबा, सावित्री, पातालगंगा, गढ़ी और उल्हास नदियां भी चेतावनी के स्तर पर बहने लगी हैं। प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।

बारिश से हुआ भारी ट्रैफिक, कंटेनर फंसने से ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर जाम
पिछले एक सप्ताह से जारी भारी बारिश के कारण मुंबई के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया है। इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। जगह-जगह ट्रैफिक सेवाएं प्रभावित हुई हैं। बुधवार रातभर बारिश होने के करण गुरुवार सुबह को भी जगह-जगह जलजमाव रहा। मूसलाधार बारिश और जलजमाव के कारण लोकल ट्रेन सेवा और सड़क परिवहन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। सड़कों पर हुए गड्ढों की वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने मुंबई के लिए ‘रेड अलर्ट’ घोषित किया था। इसके कारण रविवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शहर में भारी बारिश हुई थी।

भारी बारिश से डूबा तबेला, सड़क पर खड़ी हुई भैंसें

ट्रैफिक पर व्यापक असर
मालाड-जोगेश्वरी, ईस्टर्न फ्रीवे और विले पार्ले-बांद्रा के अलावा सायन, चेंबूर और कांदिवली के निचले हिस्से में जलजमाव हुआ था। इस वजह से यातायात प्रभावित हुआ। ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भांडुप-मुलुंड इलाके में जलभराव और गड्ढों के कारण वाहन रेंगते हुए नजर आए। इस वजह से सड़कों भारी जाम देखा गया। किंग्स सर्कल रेलवे ब्रिज के नीचे एक कंटेनर फंस गया। इस वजह से भी पीक आर्स के दौरान भारी ट्रैफिक जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, गांधी मार्केट (किंग्स सर्कल) रेल पुल के नीचे आधी रात से ही कंटेनर फंसा हुआ था। ट्रैफिक जाम दूर करने के लिए सुबह करीब पौने 8 बजे से दक्षिण दिशा की ओर जाने वाले वाहनों को भाऊ दाजी रोड से डायवर्ट किया गया। हालांकि, मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाओं का संचालन सामान्य रहने की खबर है। ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी सोमनाथ घारघे ने शहर में जलजमाव होने के बावजूद भी ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रण में होने की बात कही है। उन्होंने वाहन चालकों से बिना मतलब घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बचाव कार्य में खराब मौसम और बारिश की वजह से आ रही बाधा
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में लगातार भारी बारिश के बाद खेड़, चिपलून और कुछ अन्य कस्बे जलमग्न हो गए और कोंकण क्षेत्र में स्थित इस जिले में खराब मौसम और भारी बारिश की वजह से सरकारी एजेंसियों को बचाव अभियान में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि जिले के परशुराम घाट के पास दिन में भूस्खलन की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इससे पहले जारी बयान में बताया गया कि जगबुड़ी, वशिष्ठी, कोडावली, शास्त्री, बाव समेत रत्नागिरी जिले की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसके परिणामस्वरूप खेड़, चिपलून, लांजा, राजापुर, संगमेश्वर कस्बे और आस-पास के इलाके प्रभावित हुए हैं और इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

Mumbai Rain: मुंबई, ठाणे और पालघर में बारिश का अलर्ट

पीएम मोदी ने द‍िया मदद का आश्‍वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण उत्पन्न स्थिति पर गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा की और उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत की और भारी बारिश एवं बाढ़ के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्र की तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। हर किसी की सुरक्षा एवं कुशलता की कामना करता हूं।’

pjimage - 2021-07-23T004603.087



Source link