Heat Wave in India Update: मौसम विभाग की चेतावनी, राजस्थान में तापमान होगा 47 डिग्री के पार, जोधपुर-बीकानेर-धौलपुर में घर से बाहर निकलना होगा दुश्वार | IMD warning, the temperature in Rajasthan will cross 47 degree, record | Patrika News

116
Heat Wave in India Update: मौसम विभाग की चेतावनी, राजस्थान में तापमान होगा 47 डिग्री के पार, जोधपुर-बीकानेर-धौलपुर में घर से बाहर निकलना होगा दुश्वार | IMD warning, the temperature in Rajasthan will cross 47 degree, record | Patrika News

Heat Wave in India Update: मौसम विभाग की चेतावनी, राजस्थान में तापमान होगा 47 डिग्री के पार, जोधपुर-बीकानेर-धौलपुर में घर से बाहर निकलना होगा दुश्वार | IMD warning, the temperature in Rajasthan will cross 47 degree, record | Patrika News

रिकॉर्ड (Record High) ऊंचाई पर बिजली की मांग देश में बिजली की मांग इससे पहले कभी नहीं देखी गई। अखिल भारतीय स्तर पर बिजली की मांग या एक दिन में सबसे अधिक आपूर्ति शुक्रवार को 2,07,111 मेगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, बिजली की अखिल भारतीय मांग शुक्रवार को दोपहर 14:50 बजे तक 2,07,111 मेगावॉट तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है।’ इससे पहले, बृहस्पतिवार को बिजली की मांग 2,04,650 मेगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची थी।

दो मई तक पश्चिमी राजस्थान में रहेगी हीट वेव की स्थिति

सिर्फ उत्तर भारत ही नहीं, बल्कि देश के कई अन्य हिस्सों में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है तो कहीं 46 डिग्री से ज्यादा पारा लोगों को मुश्किल में डाल रहा है। इस बीच, बिजली कटौती ने भी लोगों को संकट में डाल दिया है। हालांकि, गर्मी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। यूपी से महाराष्ट्र तक हीट वेव अपना कहर बरपा रही है। उधर, मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आने वाले चार-पांच दिनों तक तापमान काफी अधिक रहने वाला है। IMD के अनुसार, आज से लेकर दो मई तक पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव की स्थिति बनी रहने वाली है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश, विदर्भ जैसे इलाकों में पांच दिनों तक हीट वेव की कंडीशन बरकरार रहेगी। उधर, पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी, दिल्ली, राजस्थान, तेलंगाना के उत्तरी हिस्से में अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने वाली है। बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र आदि में भी आज हीट वेव चलती रहेगी। हालांकि, अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय आदि जैसे कुछ राज्यों में हल्की बारिश होगी, जिसके चलते वहां रहने वाले लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली, अहमदाबाद में भी जारी है हीट वेव मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हीट वेव अभी चलती रहेगी। आज के तापमान की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। इसके अलावा, एक मई को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। दोनों दिन हीट वेव की गंभीर स्थिति रहेगी।
गुजरात के अहमदाबाद की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 45 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हीट वेव की स्थिति यहां भी बरकरार है। उधर, मध्य प्रदेश में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। भोपाल में आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

यूं रहे देश के प्रमुख शहरों के तापमान शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान जयपुर 28 42
दिल्ली 26.0 44.0
श्रीनगर 12.0 26.0
अहमदाबाद 27.0 45.0
भोपाल 26.0 43.0
चंडीगढ़ 26.0 44.0
शिमला 21.0 31.0
मुंबई 27.0 34.0
लखनऊ 25.0 44.0
गाजियाबाद 26.0 42.0
जम्मू 28.0 38.0
लेह 7.0 19.0
पटना 26.0 39.0

यूपी और बिहार में भी हीट प्रकोप का दौर उत्तर भारत के राज्यों यूपी-बिहार में भी गर्मी काफी पड़ रही है। लखनऊ में शुक्रवार 30अप्रेल का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। प्रयागराज में भी 30 अप्रैल 1999 को पारा 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि Record Temperature है। इसके अलावा, बिहार के पटना का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा। झारखंड के रांची की बात करें तो मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है

कई ट्रेनें कैंसिल ताकि मालगाड़ियों को मिले रास्ता देश के विभिन्न हिस्सों में बिजली संकट के मद्देनजर कोयला माल ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे ने अब तक 42 यात्री रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है। इसके चलते छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे कोयला उत्पादक राज्यों से आने-जाने वाले लोगों को असुविधा हो रही है।
कोयला उत्पादक क्षेत्रों वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) डिवीजन ने 34 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दूसरी ओर उत्तर रेलवे (एनआर) ने आठ रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है, जो उत्तर भारत में कई बिजली संयंत्रों को कोयला आपूर्ति करता है।

राजधानी दिल्ली में डिमांड 6,000 मेगावाट के पार राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी के कहर के बीच शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बिजली की अधिकतम मांग छह हजार मेगावाट के स्तर को पार कर गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (SLDC) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को अपराह्न तीन बजकर 31 मिनट पर बिजली की मांग 6,197 मेगावाट दर्ज की गयी।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News