Haryana News Today: घर आए, हालचाल पूछा और बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां… हिसार में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या h3>
हरियाणा के हिसार में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक पूर्व संरपंच के बेटे को गोली मार दी गई। घर आए कुछ लोगों ने उससे हालचाल पूछा और कुछ देर बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।
Haryana News Today: घर आए, हालचाल पूछा और बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां… हिसार में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या
हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में कार सवार पांच युवकों ने पूर्व सरपंच सतपाल उर्फ गुल्लु नागर के बेटे जयप्रकाश उर्फ जेपी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के गांव नंगथला में में हुई। पुलिस ने रविवार को बताया कि शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। घर में घुसकर जयप्रकाश को गोली मारी गई। वारदात को शनिवार रात करीब 12 बजे अंजाम दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के शव गृह में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है। मारा गया युवक पू्व सरपंच का बेटा है।मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर कार में आए थे। दो हमलावर घर में गए और जयप्रकाश के बारे में पूछा तो घर वालों ने बताया कि सामने कमरे में है। उन्होंने कमरे में जाकर पहले जयप्रकाश से उसका हालचाल पूछा और फिर उनपर पिस्टल तान दी। इससे पहले की जयप्रकाश कुछ समझ पाते, आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जयप्रकाश ने भाग कर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने गोलियां बरसा दीं।
आपसी रंजिश में हत्या का शक
बरवाला डीएसपी गौरव शर्मा के अनुसार, मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। सरपंची चुनाव को लेकर जयप्रकाश के पिता सतपाल की किसी व्यक्ति के साथ आपसी रंजिश रही है। परिवार के लोगों ने भी आपसी रंजिश में हत्या होने का संदेह जताया है। वहीं पुलिस पार्टी ने हमलावरों की तलाश में छापामारी शुरू कर दी है। हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
हिसार में होटल के बाहर फायरिंग
हिसार के अग्रोहा में चिकनवास होटल पर कार सवार तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। गनीमत रही कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ। होटल मालिक रणजीत सिंह की जान बच गई। फायरिंग की घटना सीसीटीवीह कैमरे में कैद हो गई। फायरिंग की खबर होटल संचालक रणजीत सिंह ने अग्रोहा पुलिस को दी। अग्रोहा पुलिस ने मौके पर आकर घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली। अग्रोहा पुलिस ने होटल संचालक के बयान पर फायरिंग करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews