Haryana News: खनन माफियाओं का ट्रैक्टर आगे–आगे, सिंघम स्टाइल में पुलिस करती रही पीछा, अंत में हुआ ये

14
Haryana News: खनन माफियाओं का ट्रैक्टर आगे–आगे, सिंघम स्टाइल में पुलिस करती रही पीछा, अंत में हुआ ये

Haryana News: खनन माफियाओं का ट्रैक्टर आगे–आगे, सिंघम स्टाइल में पुलिस करती रही पीछा, अंत में हुआ ये


नूंह: चोर और पुलिस का खेल आपने किस्सों ओर कहानियों में तो सुना ही होगा। मगर हरियाणा के नूंह जिले में इसका जीता जागता सबूत देखने को मिल रहा है। यहां अरावली की पहाड़िया है जिनमें लगातार खनन होता है। सूचना मिलने पर खनन विभाग की टीम व पुलिस की टीम समय–समय पर छापेमारी करती रहती है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया है । जहां अवैध खनन की सूचना के आधार पर खनन विभाग और पुलिस की टीम नूंह जिले गांव महू पहुंची। पुलिस को देखते ही खनन माफिया भागने लगे। पुलिस भी उन्हें पकड़ने के लिए लगातार उनका पीछा करती रही। काफी देर तक चला आंख मिचोली का यह खेल कैमरे में कैद हो गया। पुलिस और खनन विभाग की टीम को उस समय खनन माफियाओं का पीछा करना भारी पड़ गया। जब खनन माफियाओं द्वारा पुलिस की गाड़ी के समाने रास्ते में ही पत्थर को खाली कर दिया और भागते रहे। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने एक खाली ट्रॉली को बरामद किया।

जांच अधिकारी राजकपूर ने बताया की खनन विभाग के कर्मचारी प्रेम चंद ने शिकायत दी है कि वह एवीटी (एंटी व्हीकल थेफ्ट) स्टाफ के साथ अरावली पहाड़ों का निरीक्षण करने जा रहे थे। तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राहिल, आशिन व शोएब निवासी महू अवैध खनन कर अपने ट्रैक्टर–ट्रॉली में पत्थरों को चोरी कर कहीं बेचने के लिए ले जा रहे हैं। जिस सूचना के आधार पर पुलिस और खनन विभाग की टीम ने गांव सकरस के समीप नाकेबंदी की । कुछ देर बाद तीनों ट्रैक्टर चालक अपनी ट्रॉली में पत्थर भरकर महू की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। जब ट्रैक्टर चालकों को रुकवाने का इशारा किया तो उन्होंने अपने ट्रैक्टरों को वापस घुमा लिया और गांव कालाबास की तरफ भागने लगे। जब ट्रैक्टर चालकों का पीछा किया तो उन्होंने रास्ते में ही पत्थरों को खाली कर दिया।

पुलिस का रास्ता रोकने के चलते हुए ट्रैक्टर से खाली किए पत्थर
पुलिस को दी शिकायत में प्रेमचंद ने बताया कि जब खनन विभाग और एवीटी स्टाफ की टीम खनन माफियाओं का पीछा कर रही थी तभी उन्होंने रास्ता रोकने के लिए चलते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली से पत्थरों को रास्ते में ही खाली कर दिया। इस दौरान टीम ने अपनी गाड़ी को साइड से निकाला और आरोपियों का पीछा करने लगे। खनन माफिया रास्ते में पत्थरों को खाली करते रहे और पुलिस की टीम उनके पीछे–पीछे दौड़ती रही।

जब नहीं रुकी पुलिस तो आरोपियों ने ट्रॉली को रास्ते में लगाया
पुलिस टीम की गाड़ी के सामने पत्थरों को खाली करने के बाद खनन माफियाओं को जब लगा की अब वह घिर चूके है, तो आरोपियों ने कई किलोमीटर दूर चलकर गांव काला खेड़ा में खाली ट्रॉली को खड़ा कर पुलिस का रास्ता रोक दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पुलिस ने ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ के बाद तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा सरकारी काम में बाधा डालने माइंस एंड मिनरल एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News