Hardik Pandya vs Krunal Pandya IPL: आईपीएल इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, एक-दूसरे को हराने उतरे पंड्या ब्रदर्स

154
Hardik Pandya vs Krunal Pandya IPL: आईपीएल इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, एक-दूसरे को हराने उतरे पंड्या ब्रदर्स


Hardik Pandya vs Krunal Pandya IPL: आईपीएल इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, एक-दूसरे को हराने उतरे पंड्या ब्रदर्स

मुंबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के शानदार सफर की जब भी बात होगी तो पंड्या ब्रदर्स की चर्चा जरूर होगी। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) मुंबई इंडियंस के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल रहे। फ्रेंचाइजी को कई बड़े मैच जितवाए, लेकिन पिछले सीजन के साथ ही पंड्या ब्रदर्स का मुंबई इंडियंस के साथ सफर खत्म हो गया था।

हार्दिक पंड्या को जहां गुजरात टाइटंस ने कप्तान बनाया तो आईपीएल मेगा ऑक्शन में बड़े भाई क्रुणाल पंड्या लखनऊ सुपर जॉयट्स ने दांव लगाया है। आज ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। ऐसा आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है, जब ये दोनों भाई दो अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं। बिल्कुल इरफान पठान और युसूफ पठान की तरह एक-दूसरे को हराने उतरे हैं।

Mumbai Indians SWOT Analysis: स्पिन में अनुभव नहीं, पंड्या ब्रदर्स की जगह कौन? 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की क्या है ताकत और कमजोरी
टीम ने क्रुणाल को 8.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाकर टीम से जोड़ा है। वह स्पिन ऑलराउंडर हैं और बड़े-बड़े शॉट लगाना उनकी खासियत है। दूसरी ओर, हार्दिक पंड्या पेस ऑलराउंडर हैं। उनकी खासियत भी कम गेंदों में ढरों रन बनाना है। यही वजह है कि ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में काफी मायने रखते हैं।

Rohit Sharma On Mumbai Indians Defeat: हार, हार, हार…. 2013 से याराना निभा रही है मुंबई, इस मामले में शर्मनाक है रोहित का रिकॉर्ड
मैच की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग की दो नयी फ्रेंचाइजी टीम के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। गुजरात की टीम में लॉकी फर्ग्युसन, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर और राशिद खान विदेशी खिलाड़ी है तो वही लोकेश राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम दो विदेशी खिलाड़ियों क्विंटन डिकॉक और दुशमंता चमीरा के साथ मैदान में उतरी है।

Yuzvendra Chahal RCB Retention: RCB ने मुझसे पूछा ही नहीं… युजवेंद्र चहल का ‘पैसे की डिमांड’ पर खुलासा, कहा- फ्रेंचाइजी ने जारी किया था ऐसा फरमान
लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग XI
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, वरुण आरोन, राशिद ख़ान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।



Source link